पटना सिटी : छोटी पहाड़ी के पास बुधवार को ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहा मकान मालिक जख्मी हो गया. जख्मी रूपसपुर निवासी पुरेंद्र कुमार ने बताया कि दीदारगंज से जमीन देख कर बाइक से लौट रहे थे. पीछे में ठेकेदारी करनेवाला 30 वर्षीय रवि कुमार ( गोपालगंज) उसी के मकान में ही किराये पर रहता था बैठा था.
तभी बाइपास में छोटी पहाड़ी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक में धक्का मार दिया. इससे वह संतुलन खोने की स्थिति में गिर गया, जिससे सिर में गंभीर चोट आयी. लोगों ने जख्मी अवस्था में दोनों को उपचार के लिए एनएमसीएच लाया, जहां रवि को मृत घोषित कर दिया.