पटना. अब शहर के बेहद महत्वपूर्ण जगह मौर्यालोक मेें दो घंटे से अधिक समय तक वाहन पार्क करने पर शुल्क देना होगा. वहीं मौयालोक के दुकानदारों को एक वाहन लगाने के लिए विशेष पास दिया जायेगा. इसके अलावा पूरे परिसर में कहीं भी गाड़ी लगाने पर रोक रहेगी. निगम पार्किंग के लिए जगह विशेष को चिह्नित करेगा.
मेयर अफजल इमाम ने बताया पूरे दिन परिसर में बाहर की गाड़ियां लगी रहती हैं. मौर्या लोक में काम को लेकर आनेवाले लोगों को परेशानी होती रहती है. इसलिए निगम प्रशासन को एक विशेष संलेख तैयार करने को कहा गया है, ताकि इसे लागू किया जा सके. निगम पार्किंग की जिम्मेवारी निजी भागीदार को देगा.