Advertisement
डाकबंगला चौराहे से शुरू होगा पटना मेट्रो का क्विक असेसमेंट
पटना: पटना मेट्रो के क्विक असेसमेंट का काम डाकबंगला चौराहे से आरंभ होगा. राइट्स लिमिटेड की ओर से मंगलवार को पूरे कागजात की खानापूर्ति पूरी कर ली गयी. एजेंसी की ओर से राजधानी के 17 चौराहों पर ट्रैफिक का अध्ययन किया जायेगा. बुधवार से स्टडी करनेवाली टीम विजिट आरंभ कर देगी. इसके लिए एजेंसी ने […]
पटना: पटना मेट्रो के क्विक असेसमेंट का काम डाकबंगला चौराहे से आरंभ होगा. राइट्स लिमिटेड की ओर से मंगलवार को पूरे कागजात की खानापूर्ति पूरी कर ली गयी. एजेंसी की ओर से राजधानी के 17 चौराहों पर ट्रैफिक का अध्ययन किया जायेगा. बुधवार से स्टडी करनेवाली टीम विजिट आरंभ कर देगी. इसके लिए एजेंसी ने पटना के एसएसपी से अध्ययन में सहयोग करने के लिए हर लोकेशन पर दो अधिकारियों की मांग की है. अध्ययन का काम सुबह छह से रात 10 बजे तक किया जायेगा.इसमें यात्रियों से एक-एक मिनट का सवाल भी पूछा जायेगा.
निजी और सार्वजनिक वाहनों का किया जायेगा अध्ययन : राइट्स के मैनेज प्रभात कुमार ने नगर विकास व आवास विभाग को कार्य योजना से अवगत करा दिया. नगर विकास व आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने बताया कि एजेंसी की ओर से निजी और सार्वजनिक वाहनों का अध्ययन किया जायेगा. बस पड़ाव और टेंपो स्टैंड पर भी यात्रियों की राय ली जायेगी. उन्होंने बताया कि मेट्रो के दो रूटों पर इस्ट-वेस्ट और नार्थ-साउथ कोरिडोर पर अध्ययन किया जायेगा. दो माह में सर्वे का काम पूरा कर लिया जायेगा, जबकि उसके 15 दिनों बाद अंतरिम रिपोर्ट सौंप दी जायेगा. अंतरिम रिपोर्ट स्वीकृत होने के बाद अंतिम रिपोर्ट सौंपी जायेगी. फिल्ड विजिट के बाद सबसे पहले अभी तक किये गये सभी तरह के अध्ययन का रिव्यू किया जायेगा. उसके बाद पटना के ट्रैफिक का आकलन तैयार करने की कार्रवाई की जायेगी. इसमें सार्वजनिक परिवहन को लेकर भविष्यवाणी की जायेगी.
तैयार किया जायेगा फैक्टशीट : विशेषज्ञों द्वारा दानापुर से पटना जंक्शन और पटना जंक्शन से नये बस पड़ाव वाया गांधी मैदान पर परिवहन का वर्गीकृत अध्ययन किया जायेगा. यह भी देखा जायेगा कि किस रूट पर ट्रांसपोर्ट का वॉल्यूम क्या है. किस रूट पर किस वाहन का फ्लो सबसे अधिक है. अध्ययन में राजधानी के हर बस पड़ावों व टेंपो स्टैंडों पर यात्रियों के चढ़ने व उतरने का डाटा लिया जायेगा. इसके बाद जनता की मांग को लेकर फैक्टशीट तैयार किया जायेगा. फिर राइट्स के विशेषज्ञों की ओर से यह भवष्यिवाणी की जायेगी कि किस रूट पर मेट्रो की क्या संभावना है.
मेट्रोपोलिटन कमेटी के सहयोग को ले पांच सदस्यीय कमेटी गठित : पटना मेट्रोपोलिटन कमेटी को दिन प्रतिदिन के कार्य संपादन और नीतिगत निर्णय के मामलों को इस समिति के समक्ष उपस्थापित करने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. 24 अक्तूबर को पटना मेट्रोपोलिटन कमेटी की पहली बैठक होनेवाली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement