Advertisement
ट्रक के धक्के से मौत, जाम
मसौढ़ी: मंगलवार की सुबह कोचिंग से पढ़ साइकिल से घर लौट रहे 15 वर्षीय किशोर को धनरूआ प्रखंड कार्यालय के पास अनियंत्रित ट्रक ने रौंद डाला , जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी . ट्रक को पुलिस ने करीब दस किलोमीटर आगे वीर बाजार के पास पकड़ लिया, लेकिन ट्रक का चालक मौका […]
मसौढ़ी: मंगलवार की सुबह कोचिंग से पढ़ साइकिल से घर लौट रहे 15 वर्षीय किशोर को धनरूआ प्रखंड कार्यालय के पास अनियंत्रित ट्रक ने रौंद डाला , जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी . ट्रक को पुलिस ने करीब दस किलोमीटर आगे वीर बाजार के पास पकड़ लिया, लेकिन ट्रक का चालक मौका पाकर फरार होने में कामयाब रहा .
इधर, इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर रख कर सुबह साढ़े नौ से ग्यारह बजे तक पटना-गया मा्र्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची धनरूआ पुलिस व पंचायत की मुखिया संगीता देवी ने पारिवारिक लाभ व कबीर अंतयेष्टि योजना के तहत 23 हजार रूपये बतौर मुआवजे देकर व समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया . पुलिस ने धनरूआ बाजार निवासी विजय राम के 15 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया . जानकारी के अनुसार धनरूआ बाजार निवासी विजय राम का पुत्र धीरज प्रतिदिन की तरह मंगलवार की सुबह साइकिल से कोचिंग के लिए गया था .कोचिंग कर घर लौटने के क्रम में प्रखंड कार्यालय के पास स्थित लाइन होटल के पास सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद डाला. हालांकि, वीर बाजार के पास ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया.
पिता चाह कर भी बेटे को नहीं बचा पाये
इसे मात्र संयोग ही कहा जायेगा कि पिता के आंखों के सामने सारी घटना हुई और पिता चाह कर भी अपने पुत्र को नहीं बचा सका . मृतक धीरज के पिता विजय राम धनरूआ स्थित लाइन होटल में कारीगर हैं . मंगलवार की सुबह धीरज अपने पिता के साथ ही घर से कोचिंग के लिए निकला था .घर लौटने के दौरान धीरज साइकिल से ज्योंही उक्त होटल के पास पहुंचा था कि उसे ट्रक ने टक्कर मार दी .सारे वाकया को उसके पिता ने अपनी आंखों से देखा, लेकिन वह कुछ नहीं कर पाये .जब तक वह दौड़ कर वहां पहुंचे, तब तक सब कुछ समाप्त हो चुका था .
मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement