23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकट चेकिंग : टीटीइ-यात्री के बीच मारपीट, एक जख्मी

पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर टीटीइ की टीम कर रही थी टिकट चेकिंग पटना : रविवार की सुबह 9:30 बजे गया-पटना पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर नौ पर पहुंची. ट्रेन के पहुंचते ही वाणिज्य निरीक्षक केके सिन्हा के नेतृत्व में टीटीइ जंकशन के बीच वाले फुट ओवरब्रिज की सीढ़ी पर टिकट की चेकिंग शुरू […]

पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर टीटीइ की टीम कर रही थी टिकट चेकिंग
पटना : रविवार की सुबह 9:30 बजे गया-पटना पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर नौ पर पहुंची. ट्रेन के पहुंचते ही वाणिज्य निरीक्षक केके सिन्हा के नेतृत्व में टीटीइ जंकशन के बीच वाले फुट ओवरब्रिज की सीढ़ी पर टिकट की चेकिंग शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान केके सिन्हा ने एक यात्री से टिकट मांगा. लेकिन, यात्री बिना टिकट दिखाये आगे बढ़ गया.
उन्होंने यात्री का कॉलर पकड़ कर पीछे से खिंचा, जिससे यात्री भी गुस्से में आ गया और उसने भी कॉलर पकड़ लिया. इसके बाद दोनों में नोक-झोंक शुरू हो गयी. हंमागा होते देख आरपीएफ का जवान भाग निकला और टीटीइ की टीम ने यात्री को पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद टीटीइ व अन्य यात्रियों के बीच जम कर मारपीट होने लगी. इसमें कृष्णकांत नामक टीटीइजख्मी हो गया. जख्मी टीटीइ का इलाज रेलवे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कराया गया. टीटीइ कृष्णकांत और पवन कुमार ने अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि सीसीटीवी का फुटेज देखा जा रहा है.
आधा घंटा तक यात्रियों और टीटीइ में विवाद : जंकशन पर टिकट चेकिंग के दौरान टीटीइ और यात्रियों के बीच जम करमारपीट हुई. यह मारपीट करीब आधा घंटा तक चला, जिसमें दो-तीन यात्रियों को चोटें आयी और एक टीटीइ भी जख्मी हो गया. रेलवे अधिकारियों का कहना था कि 15-20 लोगों की टीम थी, जो बिना टिकट के थे. इन लोगों से टिकट मांगा गया, तो उन्होंने टिकट नहीं दिखाया और हंगामा शुरू कर दिया. वहीं, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कुछ टीटीइ ड्रेस में नहीं थे और टिकट चेक कर रहे थे. इसमें एक यात्री से हंगामा शुरू हुआ और बाद में मारपीट में बदल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें