Advertisement
केसरी नगर में दो घरों में चोरी, एक में प्रयास
पटना. शास्त्री नगर थाने के केसरी नगर में चोरों ने दो घरों में चोरी कर हजारों का कीमती सामान ले गये और एक घर में चोरी का प्रयास किया. हालांकि मकान मालिक राकेश कुमार जग गये और चोरों को भागना पड़ा. बताया जाता है कि करूण करण व एक अन्य का मकान बंद था और […]
पटना. शास्त्री नगर थाने के केसरी नगर में चोरों ने दो घरों में चोरी कर हजारों का कीमती सामान ले गये और एक घर में चोरी का प्रयास किया. हालांकि मकान मालिक राकेश कुमार जग गये और चोरों को भागना पड़ा. बताया जाता है कि करूण करण व एक अन्य का मकान बंद था और उसमें रहनेवाले पैतृक गांव गये है. इसी दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया. चोरी की सूचना राकेश कुमार ने शास्त्री नगर पुलिस को दी है. हालांकि] जिनके घर में चोरी हुई है, वे अभी लौटे नहीं है, जिसके कारण सामानों का आकलन नहीं हो पाया है.
कोतवाली पुलिस ने तीन को पकड़ा, भेजे गये जेल : पटना. दशहरा पर्व के दौरान अष्टमी व नवमी को ब्लेड से पॉकेट काट कर पैसे या मोबाइल निकालने व शराब पीकर हंगामा करने वाले तीन को कोतवाली पुलिस ने पकड़ कर बुधवार को जेल भेज दिया. पकड़े गये उच्चकों में दीपक, नीतेश व ताबिर शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement