Advertisement
दुकानदारों ने किया हंगामा
आलमगंज थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. प्रशासन की टीम ने दुकानदारों से दुकान के अंदर ही समान रख कर कारोबार करने को कहा़, फलत: वे हंगामा करने लगे़ पटना सिटी : अनुमंडल प्रशासन व निगम की ओर से विरोध व तनातनी के बीच बुधवार को आलमगंज थाना क्षेत्र […]
आलमगंज थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. प्रशासन की टीम ने दुकानदारों से दुकान के अंदर ही समान रख कर कारोबार करने को कहा़, फलत: वे हंगामा करने लगे़
पटना सिटी : अनुमंडल प्रशासन व निगम की ओर से विरोध व तनातनी के बीच बुधवार को आलमगंज थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान लोग उग्र हो गये. इसके बाद साथ रहे पुलिस बल ने लाठी पटक व हल्का बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा.
टीम में शामिल दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व दल प्रभारी कृष्ण नारायण शुक्ला, विजय कुमार निराला, सोनू, अजीत कुमार व अनिल कुमार के साथ जिला से आये 20 पुलिस बल के साथ अभियान चलाने को निकले. टीम आलमगंज थाना क्षेत्र से अभियान चलाते हुए गायघाट, आंबेडकर गोलंबर ,नया गांव, चैलीटाड़, महाराजगंज व मीना बाजार बाजार होते हुए जब सादिकपुर के पास पहुंची, तो वहां पर शृंगार व पूजा-पाठ की सामग्री का कारोबार करनेवाले दुकानदार को दुकान के अंदर ही सड़क पर रखे सामान रखने को कहा. इसी बात पर दुकानदार भड़क गये और हंगामा करने लगे. इसके बाद आसपास के लोग जुट गये और हंगामा शुरू कर दिया.
दंडाधिकारी व दल प्रभारी से उलझे दुकानदारों का विरोध बढ़ता देख बाद में साथ रहे पुलिस बल को खदेड़ने को कहा गया. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा. दंडाधिकारी व दल प्रभारी के अनुसार इस मामले में दो दुकानदारों रणजीत कुमार व राजेश कुमार के खिलाफ आलमगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अभियान के दौरान टीम ने एक ट्रैक्टर ईंट व दो ठेला जब्त किया है, साथ ही दो हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला है. अभियान को लेकर सड़कों को घेर कर दुकानदारी करनेवालों में अफरा-तफरी मची थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement