Advertisement
गांधी जयंती पर गांधी घाट हुआ गुलजार
पटना. गांधी जयंती पर एनआइटी गांधी घाट गुलजार रहा. सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स ने बापू के पद चिह्न पर पुष्पांजलि अर्पित की. इससे पहले सुबह 6 बजे राजेंद्र नगर स्थित एनसीसी मुख्यालय से गांधी घाट के बीच स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर एनसीसी पटना के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आरवी सिंह ने कैडेटों को गांधी […]
पटना. गांधी जयंती पर एनआइटी गांधी घाट गुलजार रहा. सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स ने बापू के पद चिह्न पर पुष्पांजलि अर्पित की. इससे पहले सुबह 6 बजे राजेंद्र नगर स्थित एनसीसी मुख्यालय से गांधी घाट के बीच स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर एनसीसी पटना के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आरवी सिंह ने कैडेटों को गांधी के स्वच्छ भारत अभियान के सपने को पूरा करने का संकल्प दिलाया. इधर गांधी जयंती के मौके पर नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की. इस दौरान रविवार को विधानसभा के सामने नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी विशाल आनंद ने निगम की टीम के साथ सात शहीद मूर्ति व गोलंबर की सफाई की. वहीं दानापुर रेल मंडल में रविवार को स्काउट एंड गाइड की ओर से कॉलोनी में सफाई अभियान चलाया. दानापुर स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के क्षेत्रीय मुख्यालय द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया. रेल यूनियनों का महागंठबंधन द्वारा रविवार को न्यू रेलवे काॅलोनी में स्वच्छता अभियान चलाया गया.
बिहार राज्य पंचायत पर्षद सभागार में आयोजित गांधी जयंती समारोह में पर्षद की मंत्री किरण देवी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज में पंचायत का महत्वपूर्ण योगदान है और रहेगा. उनके सपनाें को पूरा करने के लिए सभी पंचायत प्रतिनिधि मिल कर काम करेंगे. पंचायती राज को मजबूत बनायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement