पटना सिटी: आलमगंज थाना क्षेत्र के लोहरवा घाट से पुलिस ने बुधवार को युवक की लाश बरामद की है. मृतक के गरदन के पास गोली का जख्म है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. खबर मिलने के बाद पहुंची आलमगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव को देखने से प्रतीत होता है कि मंगलवार की देर रात अपराधियों ने उसकी गोली मार हत्या कर दी और बाद शव को गंगा तट की ओर फेंक दिया . मृतक की पहचान आलमगंज के बबुआगंज निवासी अरुण चौधरी के पुत्र मंटू चौधरी (18 वर्ष) के रूप में हुई.
घर से बुला कर ले गये थे
बताया जाता है कि कुछ लोग उसे घर बुला कर ले गये थे. इसके बाद उसकी लाश घाट पर होने की खबर पुलिस ने परिवार वालों को दी. थानाध्यक्ष बीके सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. परिजनों ने हत्या के पीछे चार लोगों की साजिश की आशंका जता रहे हैं. मृतक के शरीर पर चोट के भी निशान पाये गये हैं. आशंका जतायी जा रही है कि गोली मारने से पहले उसकी पिटाई की गयी थी. घटनास्थल के पास खून के धब्बे नहीं रहने पर आशंका है कि घाट किनारे दूर ले जाकर हत्या करने के बाद लाश को कोने में छुपा दिया गया था.