23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौशल विकास : हर साल पांच लाख युवा होंगे एक्सपर्ट

कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे कुशल युवा कार्यक्रम की शुरुआत, सूबे के सभी 543 प्रखंडों में बने भवनों का भी होगा उद्घाटन पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो अक्तूबर को युवाओं को हुनरमंद बनानेवाली सरकार के सात निश्चयों में शामिल महत्वाकांक्षी योजना कुशल युवा की शुरुआत करेंगे. इस दिन राज्य के सभी 543 प्रखंडों में […]

कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे कुशल युवा कार्यक्रम की शुरुआत, सूबे के सभी 543 प्रखंडों में बने भवनों का भी होगा उद्घाटन
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो अक्तूबर को युवाओं को हुनरमंद बनानेवाली सरकार के सात निश्चयों में शामिल महत्वाकांक्षी योजना कुशल युवा की शुरुआत करेंगे. इस दिन राज्य के सभी 543 प्रखंडों में सरकारी कौशल विकास केंद्रों के भवन का भी एक साथ उद्घाटन होगा. सभी प्रखंडों में भवन बन कर तैयार हो गये हैं. एक सेंटर के निर्माण पर 21 लाख का खर्च आया है. 15 से 25 साल के मैट्रिक व इंटर पास युवाओं का यहां कौशल विकास किया जायेगा. एक अनुमान के अनुसार हर साल कम से कम पांच लाख युवाओं का कौशल विकास सरकारी व निजी कौशल विकास केंद्रों में होगा.
दो अक्तूबर को योजना तो शुरू हो जायेगी, लेकिन कौशल विकास प्रशिक्षण 15 नवंबर से शुरू हो सकेगा. दो अक्तूबर से प्रशिक्षण लेनेवाले युवाओं का निबंधन शुरू हो जायेगा. 534 प्रखंड में जो कौशल विकास केंद्र बना है, उनमें 316 का निर्माण राज्य आधारभूत शैक्षणिक संरचना निगम व 218 का निर्माण भवन निर्माण विभाग ने कराया है. इन कौशल विकास केंद्रों में शुरू में कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के अलावा हिंदी-अंगरेजी संवाद कला और व्यवहार कला का प्रशिक्षण मिलेगा. 240 घंटे के कोर्स में 120 घंटे कंप्यूटर की जानकारी, 80 घंटे संवाद कला और 40 घंटे व्यवहार कला का प्रशिक्षण मिलेगा. आगे चल कर 22 सेक्टर में 74 तरह के कोर्सों में ट्रेनिंग मिलेगी. दिसंबर से यह ट्रेनिंग भी मिलने की संभावना है.
इसके लिए विभाग सेंटर चलाने वाली एजेंसियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 504 प्रखंडों में सेंटर चलाने के लिए विभाग के पास प्रस्ताव आ गया है. 15 नवंबर से कौशल विकास केंद्रों में प्रशिक्षण मिलने लगेगा. श्रम संसाधन विभाग प्रशिक्षण देने वालों को भी अलग से प्रशिक्षण देगा, ताकि किसी प्रकार की बाद में दिक्कत नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें