Advertisement
ट्रैक फ्रैक्चर से दो घंटे बाधित रहा परिचालन
पटना-गया रेलखंड के दो जगहों पर घटना मसौढ़ी : पटना-गया रेलखंड की दो विभिन्न जगहों पर दो अलग-अलग समय में बुधवार को रेल ट्रैक फ्रैक्चर (दरार) हो जाने से ट्रेनों का परिचालन दो घंटे बाधित रहा. बाद में रेल निरीक्षक व पीडब्लूआइ के कर्मियों ने उसे दुरुस्त किया. इसके बाद ट्रेनों को दिन भर कौसन […]
पटना-गया रेलखंड के दो जगहों पर घटना
मसौढ़ी : पटना-गया रेलखंड की दो विभिन्न जगहों पर दो अलग-अलग समय में बुधवार को रेल ट्रैक फ्रैक्चर (दरार) हो जाने से ट्रेनों का परिचालन दो घंटे बाधित रहा. बाद में रेल निरीक्षक व पीडब्लूआइ के कर्मियों ने उसे दुरुस्त किया. इसके बाद ट्रेनों को दिन भर कौसन में चलाया गया. मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को पीजी खंड के पोठही व पुनपुन स्टेशन के बीच सुबह 6 से 7 बजे के बीच रेल ट्रैक फ्रैक्चर (दरार) कर गया. इस कारण 63242 डाउन पैसेंजर ट्रेन पोठही स्टेशन पर, 63244 डाउन पैसेंजर ट्रेन तारेगना स्टेशन पर और 3347 डाउन पलामू एक्सप्रेस नदवां स्टेशन पर करीब एक घंटे खड़ी रही.
बाद में मौके पर पहुंचे रेल निरीक्षक व पीडब्लूआइ के कर्मियों ने ट्रैक को दुरुस्त किया और ट्रेनों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया. इधर बुधवार को पूर्वाह्न 10 से 11 बजे के बीच पुनपुन व परसा बाजार स्टेशन के बीच रेल ट्रैक फ्रैक्चर कर गया.
इस कारण 63248 डाउन पैसेंजर ट्रेन पुनपुन स्टेशन पर करीब एक घंटे तक खड़ी रही .रेलकर्मियों की ओर से उसे दुरुस्त करने के बाद ही ट्रेन को रवाना किया गया. इस खंड पर बुधवार को अन्य ट्रेनें भी सावधानी से चलायी गयी. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement