पटना : बिहार से बाहर जाकर राजस्थान के कोटा में पढ़ाई करने वाली बिहार की छात्रा स्नेहा सुमन के आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक खगड़िया की रहने वाली इस छात्रा ने डिप्रेशन में आकर सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि छात्रा को टेस्ट में काफी कम नंबर आये थे. कम नंबर आने के बाद से वह अवसादग्रस्त हो गयी थी और तनाव में चली गयी थी. यह घटना कोटा के महावीर नगर इलाके की है. वह गत डेढ़ साल से कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल के दिनों में कोटा में बिहार के छात्र छात्राओं के सुसाइड करने के मामले में वृद्धि हुई है. स्नेहा के परिजनों के मुताबिक छात्रा पढ़ने में काफी तेज थी और टेस्ट में कम नंबर आने के बाद से ड्रिप्रेशन में चल रही थी. हाल में इससे पहले एक गोपालगंज की छात्रा ने सुसाइड कर लिया था. स्नेहा ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी है. घटना की जानकारी के बाद बिहार से उसके परिजन कोटा के लिये रवाना हो गये हैं.