Advertisement
बदमाशों ने किया हमला, तीन जख्मी
पटना : खुसरूपुर के कोरबिगहा में धारदार हथियार से हमला कर उपेंद्र सिंह, भगवान सिंह व सुजीत को गंभीर रूप से घायल कर दिया. उपेंद्र सिंह को सिर में गहरी चोट है. भगवान सिंह का ऊंगली व हाथ में चोट है, जबकि सुजीत के सिर में गंभीर चोट है. घायलों को खुसरूपुर में प्राथमिक उपचार […]
पटना : खुसरूपुर के कोरबिगहा में धारदार हथियार से हमला कर उपेंद्र सिंह, भगवान सिंह व सुजीत को गंभीर रूप से घायल कर दिया. उपेंद्र सिंह को सिर में गहरी चोट है. भगवान सिंह का ऊंगली व हाथ में चोट है, जबकि सुजीत के सिर में गंभीर चोट है. घायलों को खुसरूपुर में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया. इस संबंध में उपेंद्र सिंह के बयान पर हमलावर महेंद्र सिंह, संजय कुमार, नरेश सिंह, सुधीर सिंह व अन्य के खिलाफ खुसरूपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
उपेंद्र सिंह ने बताया कि ये सभी मेरे घर पर आये और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि उन लोगों ने नाली काट कर पानी को उनके खेत में कैसे बहा दिया. उन्होंने बताया कि मुखिया जी ने नाली कटवायी है, क्योंकि घर व स्कूल में पानी प्रवेश कर गया था. इसके बाद उन लोगों ने लाठी-डंडा, फरसा, गड़ासा आदि से हमला कर घायल कर दिया. इधर इस मामले में खुसरूपुर पुलिस भी उदासीन बनी हुई है. अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपित को नहीं पकड़ पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement