24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में दिनदहाड़े छात्र की गोली मार हत्या

पटना : बिहार में राजधानी पटना से सटे पारस बाजारके पुनपुन के पास बुधवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े एकछात्र की गोली मार कर हत्या कर दी.पुनपुन के अलाउद्दीन चक का रहने वाला छात्र विकासकुमार कोचिंग करने जा रहा था.उसी दौरान अपराधियों ने उसेगोली मारी दी. जिससे उसकीमौकेपर हीमौतहो गयी. जानकारीके मुताबिक अपराधियों ने इंटर में […]

पटना : बिहार में राजधानी पटना से सटे पारस बाजारके पुनपुन के पास बुधवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े एकछात्र की गोली मार कर हत्या कर दी.पुनपुन के अलाउद्दीन चक का रहने वाला छात्र विकासकुमार कोचिंग करने जा रहा था.उसी दौरान अपराधियों ने उसेगोली मारी दी. जिससे उसकीमौकेपर हीमौतहो गयी.

जानकारीके मुताबिक अपराधियों ने इंटर में पढ़ने वाले छात्र को पहले तो ओवरटेक किया फिर कनपट्टी में पिस्टल सटा कर गोली मार दी. मृतक की पहचान पुनपुन के रहने वाले राजकुमार साव के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दो कि संख्या में अपराधी पुनपुन से ही विकास का पीछा कर रहे थे. विकास बाइक से पटना पढ़ने जा रहा था. अपराधियों ने पुरानी परसा बाजार गुमटी के पासउसे रुकवाया और गोली मारदी.जिससे उसकी माैके पर ही मौत हो गयी. वारदातकाेअंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. फिलहाल पुलिस मामले कीजांचमें जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें