Advertisement
तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली
मसौढ़ी : शुक्रवार की रात पुनपुन के अलाउद्धीनचक में प्रोपर्टी डीलर जितेंद्र कुमार की हत्या के तीन दिनों बाद भी पुलिस खाली हाथ है . हालांकि, मृतक के भगीना विक्की द्वारा दर्ज कराये गये मामले में बनाये गये आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुनपुन पुलिस पटना, जहानाबाद, हिलसा समेत कई जगहों पर छापेमारी करती रही. […]
मसौढ़ी : शुक्रवार की रात पुनपुन के अलाउद्धीनचक में प्रोपर्टी डीलर जितेंद्र कुमार की हत्या के तीन दिनों बाद भी पुलिस खाली हाथ है . हालांकि, मृतक के भगीना विक्की द्वारा दर्ज कराये गये मामले में बनाये गये आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुनपुन पुलिस पटना, जहानाबाद, हिलसा समेत कई जगहों पर छापेमारी करती रही. लेकिन, पुलिस को एक भी आरोपित हाथ नहीं आये. इधर सोमवार को भी इस संबंध में पुलिस कुछ भी बोलने से बचती रही. मृतक जितेंद्र की हत्या का मूल कारण में ही पुलिस उलझती नजर आ रही है
इस संबंध में सोमवार को जब सिटी एसपी सायली धुरत से पूछा गया, तो वे भी स्पष्ट कुछ नहीं बता पायी . उनका कहना था कि पुलिस जांच में जुटी हैं जल्द ही सच्चाई सामने आ जायेगी. हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी न होने के संबंध में सिटी एसपी ने साफ तौर पर कहा कि लगाये गये आरोपों की सत्यता की पुलिस जांच कर रही है . जांच में जो भी दोषी होंगे, उन्हें नहीं छोडा जायेगा. नामजद जहानाबाद के दिनेश शर्मा मृतक जितेंद्र के किरायेदार है और दिनेश का उसी मकान में कपड़े की दुकान भी है, जो रविवार से बंद है.
बताया जाता है कि दिनेश जितेंद्र का पूरा मकान 4500 रुपये में किराये पर ले रखा था. किराया बढ़ाने को लेकर दोनों के बीच विवाद कोर्ट में भी चल रहा था. वहीं, मो फिरोज आलम अभी कुछ ही दिनों पूर्व हज कर लौटा था. मृतक अविवाहित था. लेकिन, औरों की नजर में एक युवती थी, जो कौन है पुलिस भी इसे लेकर पेशोपेश में है और यह पता करने में जुटी है कि आखिरकार वह कौन युवती है, जिसका मृतक के साथ गहरा संबंध था. पुलिस अभी तक इसमें भी खाली हाथ है. कुल मिला कर पुलिस की जांच चल रही है और जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. कि उसकी हत्या की वजह क्या रही होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement