Advertisement
दहेज के लिए हत्या कर लाश गंगा में फेंकी
ससुरालवाले फरार शव गंगा से बरामद पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के शरीफागंज निवासी दिलीप राय की पत्नी प्रमिला देवी की बाइक व एक लाख रुपये के लिए ससुराल के लोगों ने गला दबा कर हत्या कर दी. इसके बाद लाश को गंगा में फेंक दिया. रविवार की दोपहर महिला की लाश गंगा नदी […]
ससुरालवाले फरार शव गंगा से बरामद
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के शरीफागंज निवासी दिलीप राय की पत्नी प्रमिला देवी की बाइक व एक लाख रुपये के लिए ससुराल के लोगों ने गला दबा कर हत्या कर दी. इसके बाद लाश को गंगा में फेंक दिया. रविवार की दोपहर महिला की लाश गंगा नदी में दमराही घाट से बरामद की गयी.
पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम केलिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा है. इधर, घटना के बाद से ससुराल के लोग फरार हैं. इस संबंध में मृतका के पिता सकल राय ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें दहेज के लिए पुत्री की हत्या करने की बात कही गयी है. पुलिस मामले में छानबीन की बात कह रही है.
परिजनों ने बताया कि पड़ोसियों से सूचना मिली की बेटी की हत्या कर लाश को गंगा नदी में फेंक दिया गया है. बीते 16 सितंबर को मिली सूचना के बाद थाना को उसी दिन सूचित किया . इसके बाद परिजन व पुलिस गंगा नदी में लाश तलाश रहे थे. रविवार को दमराही घाट से लाश बरामद हुई, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि पिता के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में पति दिलीप राय, ससुर कल्लू राय, सास इंदू देवी, सोनी राय व उसकी पत्नी, ननद व बल्ली राय को आरोपित कर हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद से सभी घर छोड़ कर फरार हैं.
पांच वर्ष पहले हुई थी प्रमिला की शादी
आगा हुसैन के चौराहा निवासी सकल राय ने पुत्री प्रमिला की शादी पांच साल पहले शरीफागंज निवासी कल्लू राय के बेटे दिलीप राय से सामर्थ्य के अनुसार दान- दहेज देकर की थी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि ससुराल के लोग एक लाख रुपये व बाइक के लिए बेटी को प्रताड़ित करते थे. हालांकि, शादी के पांच साल के अंतराल में तीन बच्चे हुए, जिनमें दो बेटियां व एक बेटा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement