28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रेन डेथ से बचेगी पांच जिंदगी टीम गठित, भेजा गया प्रस्ताव

आइजीआइएमएस में ब्रेन डेथ के पांच अंगों को रखा जायेगा सुरक्षित पटना : अब आइजीआइएमएस में अंग नहीं मिलने पर मरीजों को निराश होकर नहीं लौटना पड़ेगा. क्योंकि, अस्पताल प्रशासन ने आर्गन ट्रांसप्लांट शुरूकरने का निर्णय लिया है. इसके लिए गुरुवार को अस्पताल प्रशासन ने ब्रेन डेथ कमेटी गठित किया. इसका प्रस्ताव बनाकर स्वास्थ्य विभाग […]

आइजीआइएमएस में ब्रेन डेथ के पांच अंगों को रखा जायेगा सुरक्षित
पटना : अब आइजीआइएमएस में अंग नहीं मिलने पर मरीजों को निराश होकर नहीं लौटना पड़ेगा. क्योंकि, अस्पताल प्रशासन ने आर्गन ट्रांसप्लांट शुरूकरने का निर्णय लिया है. इसके लिए गुरुवार को अस्पताल प्रशासन ने ब्रेन डेथ कमेटी गठित किया. इसका प्रस्ताव बनाकर स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया गया है.
डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास और अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष मंडल की देखरेख में यह प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं इस सुविधा के तहत ब्रेन डेथ के मरीजों का भी इलाज किया जायेगा. इससे पांच लोगों की जिंदगी बच सकेगी. अस्पताल के अधिकारियों की मानें तो सेंटर में हेड इंज्यूरी से होने वाली मौत के मरीजों की किडनी को सुरक्षित रखा जायेगा. इसके लिए ल्यूकोसाइट एंटीजन लैब बनेगा. जहां ब्रेन डेथ मरीजों की किडनी को सुरक्षित रखा जायेगा.
ऐसे बचेगी जिंदगी
एक व्यक्ति के अंगदान से दो किडनी, एक हृदय, एक लिवर व एक पैनक्रियाज जमा होगा. इससे पांच लोगों की जिंदगी बचायी जा सकती है. बिहार में हर साल करीब 100 मरीजों को गुर्दा प्रत्यारोपण की जरूरत पड़ती है. जबकि, करीब 50 हजार मरीज को डायलिसिस की जरूरत होती है. वहीं आइजीआइएमएस में ब्रेन डेथ के दो मामले रोजाना आ रहे हैं, ऐसे में इनके अंग दान से काफी राहत मिलेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
आइजीआइएमएस में ब्रेन डेथ कमेटी का गठन किया गया है. अस्पताल प्रशासन ने सुविधा शुरू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को प्रस्ताव भेजा है. जैसे ही प्रस्ताव पर मोहर लग जायेगी, यहां सुविधा शुरू कर दी जायेगी. इससे मरीजों को काफी फायदा होगा. कमेटी में अलग-अलग विभाग के डॉक्टर शामिल किये गये हैं.
डॉ मनीष मंडल, अपर चिकित्सा अधिकारी, आइजीआइएमएस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें