33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनपुन में ट्रेनों का अस्थायी ठहराव

पटना : पितृपक्ष मेला में पुनपुन घाट हॉल्ट और अनुग्रह नारायण रोड व चिरैला पौथू के बीच अनुग्रह नारायण रोड स्नान घाट पर कई ट्रेनों का अस्थायी ठहराव निर्धारित किया है. यह ठहराव 15 से 30 सितंबर तक दो-दो मिनट के लिए रुकेगी. इसमें चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का पुनपुन घाट हाॅल्ट पर रुकेंगी, जिसमें […]

पटना : पितृपक्ष मेला में पुनपुन घाट हॉल्ट और अनुग्रह नारायण रोड व चिरैला पौथू के बीच अनुग्रह नारायण रोड स्नान घाट पर कई ट्रेनों का अस्थायी ठहराव निर्धारित किया है.
यह ठहराव 15 से 30 सितंबर तक दो-दो मिनट के लिए रुकेगी. इसमें चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का पुनपुन घाट हाॅल्ट पर रुकेंगी, जिसमें गाड़ी सं 18625/18626 पटना-हटिया-पटना एक्स., गाड़ी सं. 18623/18624 राजेंद्रनगर-हटिया-राजेंद्रनगर एक्स., गाड़ी सं 13243/13244 पटना-सासाराम-पटना इंटरसिटी एक्स और गाड़ी सं. 13347/13348 पलामू एक्स शामिल है. वहीं, अनुग्रह नारायण रोड और चिरैला पौथू के बीच अनुग्रह नारायण रोड स्नान घाट पर पांच जोड़ी सवारी गाड़ियों का ठहराव निर्धारित किया गया है. सवारी गाड़ी संख्या 53613/53614 मुगलसराय-गया -मुगलसराय, 53607/53608 गया-डेहरी ऑन सोन-गया, 53601/53602 गया-डेहरी ऑन सोन-गया, 53363/53364 गया-डेहरी ऑन सोन-गया और 63553/63554 आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल गाड़ी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें