पटना : राजधानी पटना में अपराधियों के गोलियों का शिकार हुए फोटो पत्रकार के बेटे आकाश सेन ने पीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. आकाश सेन को अपराधियों ने दस सितंबर को दिन-दहाड़े गोलियों से छलनी कर दिया था. इलाज के लिये आकाश को पीएमसीएच में भरती कराया गया था. चार दिनों तक अस्पताल में आकाश का इलाज चलता रहा. 10 सितंबर को अगमकुंआ थाना इलाके में आकाश को अपराधियों ने गोली मार दी थी. आकाश के मौत की खबर के बाद पूरे पटना के मीडियाकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गयी है.
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने जानकारी दी है कि आकाश को गोली मारने वाले अपराधी बिलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में शामिल एक और अपराधी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. एसएसपी के मुताबिक पूरे मामले में पैसे के लेन-देन की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.