30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2017 तक भवनहीन स्कूलों को भवन

पटना : पटना शहरी क्षेत्र के आठ अंचलों में संचालित 390 प्राथमिक विद्यालयों में 208 विद्यालयों के पास अपना भवन नहीं है. यह सभी स्कूल मंदिर, मसजिद व सामुदायिक भवन में संचालित किये जा रहे हैं. इन सभी स्कूलों को वर्ष 2017 तक अपना भवन मिल जायेगा. इसके लिए विभागीय स्तर पर डीएम को पत्र […]

पटना : पटना शहरी क्षेत्र के आठ अंचलों में संचालित 390 प्राथमिक विद्यालयों में 208 विद्यालयों के पास अपना भवन नहीं है. यह सभी स्कूल मंदिर, मसजिद व सामुदायिक भवन में संचालित किये जा रहे हैं.
इन सभी स्कूलों को वर्ष 2017 तक अपना भवन मिल जायेगा. इसके लिए विभागीय स्तर पर डीएम को पत्र लिख तीन माह के भीतर जमीन चिह्नित करने को कहा है, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके. सूत्रों के मुताबिक इसको लेकर गांव के मुखिया व ग्राम सदस्यों का भी सहयोग लिया जायेगा. अधिकारी इनके साथ मिल कर जमीन को देखेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों के लोग पूर्व में खुद भी स्कूल के नाम से जमीन देते थे, लेकिन उसमें जमीन मालिक का नाम स्कूल के नाम पर जोड़ा जाता था. अधिकारियों की सुस्ती से इस योजना में भी गड़बड़ी आने लगी और लोग जमीन देने से इंकार करने लगे, लेकिन दोबारा से सरकार इस रणनीति पर भी आगे बढ़ने की योजना बनायी है .
और सीओ बीडीओ को इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा जायेगा.पटना जिला के स्कूलों को अपना भवन मिले, इसको विभागीय स्तर पर पू्र्व से चल रहा है, लेकिन अब इसकी गति को तेज करने को लेकर तीन माह में काम को पूरा करना है. गांव में सीओ व बीडीओ जमीन को देख उसका ब्योरा तैयार कर जमीन मालिक से बात करेंगे और उसके बाद विभाग को रिपोर्ट भेजी जायेगी.
संजय कुमार अग्रवाल, डीएम, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें