Advertisement
बिहटा थाने के दारोगा 15 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
निगरानी ब्यूरो की टीम ने की कार्रवाई पटना : निगरानी ब्यूरो की टीम ने बिहटा थाने के दारोगा दीपक कुमार को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार की सुबह दारोगा थाना परिसर में स्थित अपने सरकारी आवास पर ही घूस के रुपये परिवादी जितेन्द्र सिंह से ले रहे थे, […]
निगरानी ब्यूरो की टीम ने की कार्रवाई
पटना : निगरानी ब्यूरो की टीम ने बिहटा थाने के दारोगा दीपक कुमार को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार की सुबह दारोगा थाना परिसर में स्थित अपने सरकारी आवास पर ही घूस के रुपये परिवादी जितेन्द्र सिंह से ले रहे थे, तभी ब्यूरो के डीएसपी महाराजा कनिष्क कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने उन्हें दबोच लिया.
2009 बैच के इस दारोगा के खिलाफ निगरानी ब्यूरो ने मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें सीधे जेल भेज दिया गया. उनके खिलाफ कोलकाता में रहने वाले जितेन्द्र सिंह ने निगरानी ब्यूरो में ट्रक छोड़ने के बदले घूस मांगने की शिकायत तीन दिन पहले ही की थी, जिसकी जांच करने पर निगरानी ने पूरा मामला सही पाया. इसके बाद यह कार्रवाई की गयी. जितेन्द्र कुमार का मुहआ लदा ट्रक बिहटा थाना ने कुछ दिनों पहले पकड़ा था.
ट्रक को छुड़वाने का आदेश कोर्ट से जितेन्द्र पारित करवा कर ले आये थे. बावजूद इसके इस केस को देख रहे दारोगा दीपक ने उन्हें शुक्रवार को 15 हजार रुपये और दो गवाह लेकर आने के लिए कहा. इस पूरे मामले को जानने के बाद निगरानी ने अपना जाल बिछाया और घूस मांगने वाले इस दारोगा को गिरफ्तार कर लिया. इस वर्ष निगरानी ब्यूरो ने ट्रैप के 73 मामले में 80 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement