Advertisement
फीस वृद्धि का विरोध, छह को जेल
पटना : मगध महिला कॉलेज में फीस वृद्धि के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को पीयू में जम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान उग्र छात्राओं ने पीयू के प्रवेश द्वार को तोड़ दिया. छात्रों को बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गयी और छात्रों पर हल्की लाठी चलायी. इस […]
पटना : मगध महिला कॉलेज में फीस वृद्धि के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को पीयू में जम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान उग्र छात्राओं ने पीयू के प्रवेश द्वार को तोड़ दिया. छात्रों को बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गयी और छात्रों पर हल्की लाठी चलायी. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने छह छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें छात्र नेता विभाग संयोजक सुजीत पांडेय, पीयू संगठन मंत्री गौरव प्रकाश, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ललित सिंह, विक्की राय, जिला संयोजक राहुल कुमार सहित मणिकांत मणि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. प्रदर्शन पर पीयू प्रॉक्टर डॉ जीके पिल्लई ने प्राथमिकी दर्ज की है.
गौरतलब है कि एक सप्ताह से चल रहे मगध महिला कॉलेज के फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन के बाद भी पीयू के सुस्त रवैये के कारण एबीवीपी ने यह प्रदर्शन किया. कुलपति और पीयू प्रशासन की ओर से उठाये गये कदम को एबीवीपी ने कड़े शब्दों में निंदा की है.
एक तरफ जहां सरकार छात्राओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था कर रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ मगध महिला कॉलेज में छात्राओं के शुल्क में बेतहाशा वृद्धि कर उन्हें असहाय किया जा रहा है. एबीवीपी फीस वृद्धि को लेकर आंदोलन कर रही थी, तो पीयू प्रशासन ने अपने छात्र विरोधी रवैये का परिचय देते हुए छात्रों को जेल भिजवा दिया.
विभाग संयोजक सुजीत पांडेय ने कहा कि पीयू प्रशासन की दमनात्मक रवैया छात्रहित में बात करनेवाली छात्र संगठन की आवाज को नहीं दबा सकती है, जब तक पीयू प्रशासन फीस वृद्धि वापस नहीं लेगी, तब तक विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता जेल जाने को तैयार है. पीयू प्रशासन के इस दमनात्मक रवैये के खिलाफ एबीवीपी शनिवार को पीयू गेट पर पुतला दहन करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement