13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने किया जमकर हंगामा

मसौढ़ी . गुरुवार को पुनपुन प्रखंड के लखना मध्य विद्यालय में पोशाक, छात्रवृत्ति की राशि और मिड डे मील को लेकर छात्रों ने जम कर हंगामा किया. सूचना पर पुनपुन बीडीओ अजित कुमार प्रसाद और प्रखंड प्रमुख गुड़िया कुमारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह छात्रों को शांत कराया. जांच में बच्चों के आरोपों की […]

मसौढ़ी . गुरुवार को पुनपुन प्रखंड के लखना मध्य विद्यालय में पोशाक, छात्रवृत्ति की राशि और मिड डे मील को लेकर छात्रों ने जम कर हंगामा किया. सूचना पर पुनपुन बीडीओ अजित कुमार प्रसाद और प्रखंड प्रमुख गुड़िया कुमारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह छात्रों को शांत कराया. जांच में बच्चों के आरोपों की सच्चाई सामने आयी, जिसमें कई तरह की अनियमितता पायी गयी.
घटना सुबह की है जब विद्यालय के छात्र अपनी बकाया छात्रवृत्ति की मांग पर अड़ गये. जब विद्यालय के प्राचार्य विजय प्रकाश मंडल ने सख्ती दिखायी, तो छात्र हंगामा करने लगे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीडीओ को दी. इसके बाद बीडीओ ने विद्यालय में जाकर बच्चों से बात की.
अंजनी कुमारी, मोनू कुमार, संजू कुमारी आदि छात्रों ने बताया कि 2014 से स्कूल में न तो पोशाक की राशि का वितरण हुआ और न ही छात्रवृत्ति की राशि मिली है. शिकायत करने पर प्राचार्य द्वारा विद्यालय से नाम काटने की धमकी दी जाती है.
मिड डे मील भी कभी-कभार बनता है और वो भी छात्रों की संख्या से कम बनाया जाता है. जांच के क्रम में पदाधिकारियों ने बच्चों के आरोपों में सच्चाई पायी. विद्यालय में गुरुवार को 195 बच्चों की उपस्थिति में 25 किलो चावल की जगह पर मात्र 18 किलो चावल बना था. चावल की गुणवत्ता भी ठीक नहीं थी.
स्टोर रूम में रखे चावल में कीड़े मिले
स्टोर रूम में रखे चावल में कीड़े मिले. इसके अलावा प्राचार्य द्वारा पोशाक राशि और छात्रवृत्ति से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया. 19 शिक्षकों में छह शिक्षक बिना कारण के गायब थे. बीडीओ अजित कुमार ने बताया की विद्यालय में कई तरह की अनियमितता पायी गयी है, जिसके बारे में वरीय पदाधिकारियों को कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें