Advertisement
आज दो बेटियों को मिलेगा विदेशी दंपती का आंचल
समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा अपने हाथों से विदेशियों को देंगी गोद पटना : अपने हुए पराये, पराये बन रहे अपने. कुछ इसी तरह से अनाथ बच्चों की जिंदगी संवारने के लिये परायों ने हाथ आगे बढ़ाया है. कल तक जिन बच्चों को बोझ समझ कर उनके परिजनों ने ठुकरा दिया था. आज उन्हीं बच्चों […]
समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा अपने हाथों से विदेशियों को देंगी गोद
पटना : अपने हुए पराये, पराये बन रहे अपने. कुछ इसी तरह से अनाथ बच्चों की जिंदगी संवारने के लिये परायों ने हाथ आगे बढ़ाया है. कल तक जिन बच्चों को बोझ समझ कर उनके परिजनों ने ठुकरा दिया था.
आज उन्हीं बच्चों को अपनाने के लिए विदेशी दंपती आगे आ रहे हैं. यही कारण है कि बिहार से पिछले दो वर्षों में लगभग आठ बच्चियों कोगोद लिया गया हैं. अब दो और बच्चियों को समाज कल्याण मंत्री के हाथों गुरुवार को दो बच्चियों को दो विदेशी दंपतियों को गोद दिया जायेगा. बिहार सरकार के अंतर्गत संचालित राज्य दत्तक ग्रहण संसाधन केंद्र (सारा) की ओर से ऑनलाइन आवेदन देकर बच्चियों को गोद लेने की मांग कर रहे हैं. इसमें अब तक आठ बच्चियां गोद ली गयी हैं.
समाज कल्याण विभाग के तहत पूरे बिहार में कुल सात एजेंसियां संचालित हैं. इनमें से वर्ष 2015-16 में कुल 100 बच्चों को गोद लिया गया हैं. इनमें से लड़कों की संख्या 31 और लड़कियां 126 हैं. वहीं, इनमें 39 नि:शक्त बच्चे हैं. इस वर्ष कुल 91 बच्चों को गोद लिया गया हैं.
इनमें से 27 लड़के और 73 लड़कियां हैं. वहीं, पांच बच्चे नि:शक्त हैं, जिन्हें विदेशी दंपती की ओर से गोद लिया गया है. वित्तीय वर्ष 2015-16 में कुल 35 बच्चे अब तक गोद लिये गये हैं. इनमें तीन बच्चे विदेशाें में भेजे गये हैं. इनमें अंजली, मीनाक्षी, बेबी कुमारी, अनुष्का, अफसाना, जूही सरस्वती व भाग्यास को यूएसए व न्यूजीलैंड के दंपती ने गोद लिया हैं.
राज्य दत्तक ग्रहण संसाधन केंद्र के प्रोग्राम मैनेजर ब्रजेश कुमार ने बताया कि बिहार के अनाथ व स्पेशल बच्चों को विदेशी दंपती की ओर से चयन किया जा रहा है. बच्चों को अभिभावकों को सौंपने से पहले पूरी जांच की जाती हैं. पूरी छानबीन करने में एक से डेढ़ माह का समय लगता है. आर्थोराइज्ड फॉरेन एजेंसी की मदद से प्रक्रिया पूरी होने पर बच्चियों को उन्हें सौंपा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement