पटना: पटना शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम अतिरिक्त बसों को उतारने की तैयारी कर रहा है. निगम 227 अतिरक्त बसें सड़कों पर उतारेगा. ये बसें पटना के साथ-साथ जिलों में भी अपनी सेवाएं देंगी. बुडको इस संदर्भ में परचेज ऑर्डर जारी कर चुका है. दिसंबर तक निगम […]
पटना: पटना शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम अतिरिक्त बसों को उतारने की तैयारी कर रहा है. निगम 227 अतिरक्त बसें सड़कों पर उतारेगा. ये बसें पटना के साथ-साथ जिलों में भी अपनी सेवाएं देंगी. बुडको इस संदर्भ में परचेज ऑर्डर जारी कर चुका है. दिसंबर तक निगम को बसें हैंडओवर कर दी जायेगी.
फिलहाल शहर के अंदर निगम की कुल 70 बसें सेवा दे रही है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधाएं बेहतर करने के लिए बसों की फ्रिक्वेंसी बढ़ायी जायेगी. यात्रियों की संख्या के आधार पर रूटों पर बसों की संख्या बढ़ायी जायेगी. फ्रिक्वेंसी भी तेज की जायेगी. अभी हर दिन लगभग 15000 यात्री निगम की बसों से यात्रा कर रहे हैं. करीब 50 हजार लोगों को सेवा मुहैया कराने की योजना बनायी जा रही है.
फिलहाल निगम का पटना डिवीजन पांच रूटों में अपनी सेवाएं दे रहा है. अतिरिक्त बसें मिलने के बाद रूटों में विस्तार भी किया जायेगा. उन रूटों में भी परिचालन शुरू किया जायेगा, जहां निगम की बसें नहीं चल रही हैं. शहर की हर मुख्य सड़क पर सेवा देने की योजना है.
राजधानी आना आसान
जिलों से राजधानी का सफर भी आसान होगा. गया, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और छपरा डिवीजन को भी बसें मुहैया करायी जायेंगी. जिन जिलों से आने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होगी, संबंधित डिवीजन को ज्यादा संख्या में बसें उपलब्ध करायी जायेंगी. इसको लेकर सर्वे का काम भी किया जायेगा. सर्वे के आधार पर ही संख्या का निर्धारण होगा.
जिम्मेवार बोले
कुल 227 बसों का परचेज ऑर्डर रिलीज किया गया है. खरीदारी की प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी हो जायेगी. इसके बाद निगम को सभी बसें हैंडओवर कर दी जायेंगी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा में विस्तार के लिए यह किया जा रहा है. लोगों को बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा उपलब्ध करायी जायेगी.
अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एमडी, बुडको
पटना सहित अन्य जिलों में सेवा का विस्तार किया जाना है. बसों की फ्रिक्वेंसी भी बढ़ायी जायेगी. रूटों की संख्या भी बढ़ाने की योजना है. बेहतर सेवा के लिए विस्तृत योजना तैयार की जा रही है. बुडको से बसें मिलने के बाद सेवा में विस्तार का काम शुरू हो जायेगा.
सुजाता चतुर्वेदी, प्रशासिका
परिवहन निगम