Advertisement
पहले ससुरालवाले, अब मायकेवाले कर रहे तंग
पटना : अशोक राजपथ निवासी रीना सिन्हा पेशे से शिक्षिका हैं. लेकिन, पिछले दस वर्षों से वह अपनों से लड़ाई लड़ रही है. कभी ससुरालवालों से, तो कभी मायकेवालों से प्रताड़ित हो रहीं है. लेकिन, अब वह इस कदर तंग हो चुकी है कि वह चुप नहीं बैठना चाहती. उसने अब महिला हेल्पलाइन में शिकायत […]
पटना : अशोक राजपथ निवासी रीना सिन्हा पेशे से शिक्षिका हैं. लेकिन, पिछले दस वर्षों से वह अपनों से लड़ाई लड़ रही है. कभी ससुरालवालों से, तो कभी मायकेवालों से प्रताड़ित हो रहीं है. लेकिन, अब वह इस कदर तंग हो चुकी है कि वह चुप नहीं बैठना चाहती. उसने अब महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करायी है.
रीना ने महिला हेल्पलाइन में लिखित आवेदन देकर बताया कि बेटी की पढ़ाई के लिए कुछ पैसे जमा किये थे. अब उन पैसों को उनके मायकेवाले नहीं दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह पटना सिटी स्थित स्कूल में शिक्षिका हैं. वर्ष 1992 में उनकी शादी पटना जिले के छितनावा गांव में एक शिक्षक से हुई थी. लेकिन, शादी के बारह साल बाद उनके पति की मृत्यु हो गयी. इसके बाद उसके ससुराल वालों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. बेटी का पालन पोषण करने के लिए स्कूल में नौकरी कर ली.
पति के मृत्यु के बाद जो कुछ पैसे मिले थे. उन पैसों को मायकेवालों ने यह कह कर रख लिया था कि कहीं हमसे ससुराल वाले छीन न लें. लेकिन, अब उन पैसों की जरूरत है. ताकि बेटी को बाहर पढ़ाई के लिए भेज सकूं. मायकेवाले पैसे देने से इनकार कर रहे हैं. यहां तक कि अब पैसे मांगने पर धमकी भी दे रहे हैं. ऐसे में अब मेरे पास इतने पैसे नहीं कि मैं बेटी को पढ़ा सकूं.
भाई-पिता को नोटिस भेज कर बुलाया जायेगा : महिला हेल्पलाइन की वरीय काउंसेलर साधना सिंह ने रीना सिन्हा को कानून की जानकारी दी. उनके पैसे रखने का कोई अधिकार नहीं हैं.
इतना ही नहीं पिता की संपत्ति पर बेटी का भी हिस्सा है. इसके लिए उनके भाई और पिता को हेल्पलाइन का नोटिस भेज कर बुलाया जायेगा. हेल्पलाइन की ओर से रीना को आठ को कार्यालय बुलाया गया है. ताकि, दोनों परिवारों के बीच काउंसेलिंग करायी जा सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement