22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें

परेशानी : नहीं चलेंगी सिटी बसें और ऑटो : निगम की बसें व इ-रिक्शा ही सहारा पटना : लोकसभा में प्रस्तावित पथ परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विधेयक के विरोध में शहर के सभी ऑटो व बस संगठन शुक्रवार को हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान सुबह छह बजे के बाद हजारों ऑटो व बसें अपनी सेवा […]

परेशानी : नहीं चलेंगी सिटी बसें और ऑटो : निगम की बसें व इ-रिक्शा ही सहारा
पटना : लोकसभा में प्रस्तावित पथ परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विधेयक के विरोध में शहर के सभी ऑटो व बस संगठन शुक्रवार को हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान सुबह छह बजे के बाद हजारों ऑटो व बसें अपनी सेवा बंद रखेंगे. मीठापुर बस स्टैंड से खुलने वाली निजी गाड़ियां भी अपनी सेवा नहीं देगी. ऐसे में बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
हड़ताल के बीच बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसें ही यात्रियों का सहारा बनेंगी. नगर सेवा के तहत कुल 70 बसें चलती है. सभी बसें शहर के पांच रूटों से होकर गुजरती हैं. बिहारशरीफ, आइआइटी, पालीगंज व हाजीपुर रूट में सेवाएं जारी रहेंगी. इसके साथ ही इ-रिक्शा चालकों ने हड़ताल में शामिल होने की घोषणा नहीं की है और वह अपनी सेवाएं जारी रखेंगे.
इस एक दिवसीय हड़ताल को चालकों के सात-साथ गाड़ी मालिकों ने भी अपना समर्थन दिया है. ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के महासचिव राजकुमार झा ने दावा किया है कि हड़ताल के दौरान एक भी रिक्शा व बस नहीं चलेंगे और आवागमन को पूरी तरह ठप रखा जायेगा.
22 हजार ऑटो रहेंगे बंद
पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के जिला सचिव देवेंद्र तिवारी ने दावा किया है कि उन्हें सात घटक ऑटो चालक संगठनों का समर्थन प्राप्त है. जिसके अंदर 22 हजार ऑटो चलते हैं. ये सभी ऑटो शहर में अपनी सेवाएं बंद रखेंगे. सुबह चार से छह बजे तक ऑटो चलेंगे. इसके बाद पूरे दिन वह अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगे.
नगर बस सेवा भी रहेगी ठप
शहर के अंदर चल रही नगर बस सेवा भी बंद रहेगी. बिहार राज्य मिनी बस ऑनर एसोसिएशन के महासचिव उमेश सिंह ने कहा कि उनके संगठन के अंदर आने वाली 350 बसें शुक्रवार को अपनी सेवा बाधित रखेगी.
हड़ताली करेंगे धरना-प्रदर्शन
हड़ताल में शामिल संगठन विभिन्न इलाकों में दिनभर धरना प्रदर्शन करेंगे. कई संगठन सड़क जाम भी कर सकते हैं. संगठन निजी वाहन चालकों को भी हड़ताल में शामिल होने का आग्रह करेंगे.
ये ऑटो संगठन रहेंगे हड़ताल में
पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ, बिहार स्टेट ऑटो रिक्शा चालक संघ (सीटू), बिहार राज्य ऑटो रिक्शा चालक संघ (एक्टू), पटना जिला महिला-पुरुष ऑटो रिक्सा चालक संघ, पटना ऑटो रिक्शा चालक संघ, बिहार राज्य बिक्रम मिनीडोर चालक संघ, ऑटो संघ राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस, ईजी ऑटो एयरपोर्ट
ये बस संगठन भी रहेंगे स्ट्राइक पर
ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन, मोटर ट्रांसपोर्ट ऑनर्स फेडरेशन, बिहार राज्य मिनी बस ऑनर्स एसोसिएशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें