Advertisement
दलितों का विकास में भागीदारी बढ़े : मांझी
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दलित, अतिपिछड़ा, महिला, अल्पसंख्यक व गरीबों पर हो रहे उत्पीड़न के लिए नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दलितों के विकास व आरक्षण में भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है. हिंदुस्तानी अवाम मोरचा द्वारा आयोजित जनाक्रोश सम्मेलन में आये लोगों का आह्वान करते हुए पूर्व […]
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दलित, अतिपिछड़ा, महिला, अल्पसंख्यक व गरीबों पर हो रहे उत्पीड़न के लिए नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दलितों के विकास व आरक्षण में भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है. हिंदुस्तानी अवाम मोरचा द्वारा आयोजित जनाक्रोश सम्मेलन में आये लोगों का आह्वान करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दलितों को एकजुट होकर सत्ता पर काबिज होने पर ही लाभ मिल सकता है. उन्होंने नीतीश सरकार के खिलाफ दिसंबर में गांधी मैदान में महासम्मेलन करने की बात कही. राज्य में अनुसूचित जाति की आबादी लगभग 25 फीसदी है. उसे मात्र 16 फीसदी मान कर आरक्षण दिया जा रहा है.
उसमें कई जाति को शामिल कर सीएम नीतीश दलितों के साथ आरक्षण का हक मारने का काम कर रही है. सम्मेलन की अध्यक्षता हम के प्रदेश अध्यक्ष वृशिण पटेल ने की. सम्मेलन को पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, शाहित अली खां, अजीत कुमार, अनिल कुमार, पूर्व विधायक पूनम देवी, रविंद्र राय, पूर्व सांसद ब्रह्मदेव पासवान सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement