Advertisement
डॉक्टरों और नर्सों ने दो घंटे तक ठप रखा काम
पटना : महावीर वात्सल्य अस्पताल में रविवार को इलाज में अशोक गुप्ता की मौत के बाद हुए हंगामे को लेकर सोमवार को डाॅक्टरों और नर्सों ने आक्रोश जताया. मारपीट और हंगामे के विरोध में उन्होंने दो घंटे तक काम को ठप रखा. सुबह नौ से 11 बजे के बीच सभी कर्मचारी काम से अलग रहे. […]
पटना : महावीर वात्सल्य अस्पताल में रविवार को इलाज में अशोक गुप्ता की मौत के बाद हुए हंगामे को लेकर सोमवार को डाॅक्टरों और नर्सों ने आक्रोश जताया. मारपीट और हंगामे के विरोध में उन्होंने दो घंटे तक काम को ठप रखा. सुबह नौ से 11 बजे के बीच सभी कर्मचारी काम से अलग रहे.
कर्मचारियों ने बताया कि अस्पताल में वे इलाज करते हैं, फिर भी उन्हें पीटा जा रहा है. डॉक्टर की कमीज तक फाड़ डाली. यहां तक नर्स को बुरी तरह पीटा गया. महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है, अपहरण करने का प्रयास हो रहा है. यह बेहद गलत है. अस्पताल के इंचार्ज डॉ एसएस झा ने सभी कर्मचारियों की बात को ध्यान से सुना और कहा कि वे खुद एक डाॅक्टर हैं और समझते हैं कि उनका दर्द क्या है.
उन्होंने कभी-कभार ऐसी घटनाओं को फेस किया है. उनके दुख दर्द के साथ वे भी शामिल हैं और सुरक्षा को बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. समझाने के बाद सभी अपने अपने काम पर लग गये. महावीर वात्सल्य अस्पताल प्रशासन की तरफ से मोहम्मद अंजुम ने क्रॉस एफआइआर दर्ज कराया है.
इसमें मृतक के परिजनों व अज्ञात लोगों के खिलाफ अस्पताल में तोड़फोड़, डॉक्टरों से अभद्र व्यवहार व मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज कराया है. पाटलिपुत्रा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उधर अस्पताल में दो घंटे तक काम नहीं होने से मरीजों को इलाज कराने में काफी परेशानी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement