Advertisement
पाटलिपुत्र स्थित भवन में शिफ्ट होगा प्रदूषण नियंत्रण पर्षद
पटना : बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद अब जल्द ही पाटलिपुत्र स्थित अपने नये भवन में शिफ्ट करने जा रहा है. इसके लिए एक्सपर्ट लोगों की मदद ली जा रही है. ताकि प्रदूषण नियंत्रण संबंधित फाइलों और लैब को हूबहू नये कार्यालय में शिफ्ट किया जा सके. इसके लिए पर्यावरण संबंधित मॉनीटरिंग संबंधि सर्वर आदि […]
पटना : बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद अब जल्द ही पाटलिपुत्र स्थित अपने नये भवन में शिफ्ट करने जा रहा है. इसके लिए एक्सपर्ट लोगों की मदद ली जा रही है. ताकि प्रदूषण नियंत्रण संबंधित फाइलों और लैब को हूबहू नये कार्यालय में शिफ्ट किया जा सके. इसके लिए पर्यावरण संबंधित मॉनीटरिंग संबंधि सर्वर आदि भी लगाये जा रहे हैं. पाटलिपुत्रा स्थित पी एंड मॉल के पीछे में 10 हजार स्कावयर फुट में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का छह मंजिला भवन बनाया गया है. आइडीए (इंडस्ट्रियल ऐरिया डेवलपमेंट ऑथोरिटी ) द्वारा 20 करोड़ की लागत से बीते जनवरी में निर्माण काम पूरा कर लिया गया है. लेकिन, अध्यक्ष और मुख्यमंत्री द्वारा समय नहीं मिलने के कारण आठ महीने से शिफ्टिंग का काम लंबित पड़ा था.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से 20 फरवरी को शिफ्ट किया जाना था. इसके लिए बोर्ड द्वारा विभाग से प्रस्तावित तिथि भी बतायी गयी थी, लेेकिन विभाग और मुख्यमंत्री द्वारा समय नहीं दिये जाने से शिफ्टिंग नहीं हो सका. यहां तक की बीते फरवरी में कार्यालय शिफ्ट करने की तैयारी को देखते हुए कार्यालय में सर्वर तक लगा दिये गये थे. लेकिन, बीते दो माह से अध्यक्ष पद रिक्त होने के कारण कार्यालय शिफ्टिंग का काम पेंडिंग पड़ा है.
भवन का शिलान्यास वर्ष 2013 में 28 नवंबर को मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था. प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय के जरूरत को देखते हुए नये भवन निर्माण की मंजूरी दी गयी थी. लेकिन, भवन बनने के बाद भी आठ महीने का समय लग गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement