Advertisement
स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड : हर जिले में बनेंगे परामर्श केंद्र
इंजीनियरिंग व मेडिकल में सफल 2016 के अभ्यर्थियों को भी मिलेगी सुविधा पटना : उच्च शिक्षा डिग्री लेेने के लिए अब पैसे की समस्या नहीं होगी. प्रदेश भर के छात्र स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठा सकें, इसके लिए हर जिले में परामर्श केंद्र बनाये जा रहे है. इस परामर्श केंद्रों पर छात्रों को […]
इंजीनियरिंग व मेडिकल में सफल 2016 के अभ्यर्थियों को भी मिलेगी सुविधा
पटना : उच्च शिक्षा डिग्री लेेने के लिए अब पैसे की समस्या नहीं होगी. प्रदेश भर के छात्र स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठा सकें, इसके लिए हर जिले में परामर्श केंद्र बनाये जा रहे है.
इस परामर्श केंद्रों पर छात्रों को योजना की जानकारी मिलेगी, साथ ही वे सारी प्रक्रिया कर पायेंगे. जिला मुख्यालय में मौजूद परामर्श केंद्र पर सारी सुविधाएं छात्रों के लिए उपलब्ध होंगी. हर जिले के छात्र अपने जिला परामर्श केंद्र पर ऑनलाइन आवेदन कर पायेंगे. स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ 12वीं पास करनेवाले तमाम बिहार के छात्रों को मिलेगा.
सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड के छात्र भी है शामिल : बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना में बिहार बोर्ड के अलावा सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड के भी छात्र शामिल होंगे. इसका लाभ 2016-17 सत्र में इंटर या प्लस टू देने वाले छात्रों को भी मिलेगा. 2016 में जिन छात्रों ने प्लस टू पास करने के बाद उच्च शिक्षा के लिये जिस संस्थान में नामांकन लिया होगा. वो छात्र अब सेकेंड सेमेस्टर के लिये स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना के लिये आवेदन कर सकते है. क्योंकि अक्तूबर में इस योजना को शुरू कर दिया जायेगा. अक्तूबर से आवेदन लिया जाने लगेगा.
ये कागजात देने होंगे छात्रों को
मोबाइल नंबर
पैन कार्ड
बैंक एकाउंट नंबर
रिजल्ट का फोटो काॅपी
उच्च शिक्षा के लिये छात्र ने जहां पर नामांकन लिया हो, उसकी पूरी जानकारी
सेमेस्टर वाइज पैसे की जानकारी, जो छात्र को संस्थान को देना होगा
ऑनलाइन आवेदन की सुविधा
परामर्श केंद्र से छात्रों को पूरी जानकारी मिल जायेगा. योजना के लाभ के लिये छात्र आॅन लाइन आवेदन भी परामर्श केंद्र से ही कर पायेंगे. 12वीं पास करने वाले छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
डाॅ अशोक कुमार, डीपीओ, जिला शिक्षा कार्यालय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement