Advertisement
आज दर्जनों मुहल्लों में घंटों गुल रहेगी बिजली
पटना : शनिवार को शहर के दर्जनों मुहल्ले में घंटों बिजली गुल रहेगी. पेसू पश्चिम के छह फीडरों में मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा, जिसकी वजह से कई क्षेत्र प्रभावित होंगे. मेंटेनेंस के दौरान कहीं एक घंटे तो कहीं तीन घंटे तक बिजली गुल रहेगी. इधर पटना सिटी में पावर सब स्टेशन मंगल तालाब से जुड़े […]
पटना : शनिवार को शहर के दर्जनों मुहल्ले में घंटों बिजली गुल रहेगी. पेसू पश्चिम के छह फीडरों में मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा, जिसकी वजह से कई क्षेत्र प्रभावित होंगे. मेंटेनेंस के दौरान कहीं एक घंटे तो कहीं तीन घंटे तक बिजली गुल रहेगी. इधर पटना सिटी में पावर सब स्टेशन मंगल तालाब से जुड़े झाऊगंज फीडर की बिजली शुक्रवार की शाम लगभग तीन घंटे तक जंफर कटने की स्थिति में बंद रही. बताया जाता है कि शाम लगभग पांच बजे जंफर कटने से बिजली गुल हुई, जो आठ बजे आयी.
मनेर में दूसरे दिन भी 14 घंटे बिजली रही गुल : इन दिनों मनेर प्रखंड में विद्युत आपूर्ति सेवा चरमरा गयी है. मनेर में दूसरे दिन भी चारों फीडरों की बिजली करीब 12 से 14 घंटे तक ठप रही है.
शिकायत के बाद भी स्थानीय विद्युत विभाग के पदाधिकारी बिजली व्यवस्था को सुचारु करना शायद उचित नहीं समझ रहे हैं. वहीं, बिजली की समस्या का सामना खास कर किसानों केे लिए असहनीय हो रहा है क्योंकि वे चाह कर भी खेत में पटवन नहीं कर पा रहे हैं. बिजली की समस्या से किसान व ग्रामीण परेशान हो गये हैं.
फतुहा में चोरों ने तार काटा : थाना क्षेत्र के रेल ओवर ब्रिज के पास से तीन सौ मीटर एलटी तार काटने से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप रही. इस संबंध में क्षेत्रीय अभियंता पंकज चौरसिया ने बताया किशाम में तार जोड़ने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement