30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता निर्मला का नहीं चला पता, ससुर गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के पेठिया बाजार निवासी निर्मला का पटना से लेकर पंजाब के अमृतसर तक कोई अता- पता नहीं चल पाया है . निर्मला के संगत पर स्थित घर में कोहराम मचा हुआ है . राधेश्याम चौधरी ने बेटी निर्मलाके ससुरालवालों के खिलाफ बेटी की साजिश के तहत हत्या कर शव गायब कर देने […]

फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के पेठिया बाजार निवासी निर्मला का पटना से लेकर पंजाब के अमृतसर तक कोई अता- पता नहीं चल पाया है . निर्मला के संगत पर स्थित घर में कोहराम मचा हुआ है . राधेश्याम चौधरी ने बेटी निर्मलाके ससुरालवालों के खिलाफ बेटी की साजिश के तहत हत्या कर शव गायब कर देने की प्राथमिकी बेऊर थाने में दर्ज करा दी है.
निर्मला के ससुराल बेऊर के महावीर कॉलोनी में छापेमारी कर पुलिस ने निर्मला के ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उधर, पंजाब के अमृतसर बस स्टैंड पुलिस चौकी में निर्मला की गुमशुदगी का सन्हा उसके पति विनोद चौधरी ने दर्ज कराया है. इस पूरे मामले में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है .निर्मला कहीं गायब हो गयी या उसकी हत्या का शव को गायब कर दिया गया, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है.
परिजनों के मुताबिक निर्मला को शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. यह मामला पहले से राज्य महिला आयोग में भी चल रहा है. निर्मला का इस तरह गायब हो जाना और उसके पति द्वारा अमृतसर में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया जाना ससुरालवालों को कठघरे में खड़ा करता है, क्योंकि निर्मला के ससुर ने निर्मला के परिजनों को बताया था कि पंजाब में उसकी तबीयत खराब हो गयी है.
बेऊर थानेदार अरुण कुमार ने बताया की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने महावीर कॉलोनी स्थित ससुराल से उसके ससुर राज किशोर चौधरी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया़ पूछताछ में राजकिशोर चौधरी ने कुछ खास जानकारी नहीं दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें