Advertisement
खेत में बोर्ड लगा ले ली संबद्धता
ख्ुलासा. पटना जिला शिक्षा कार्यालय की लिस्ट में शामिल नहीं है डाॅ रजा इमाम इंटरनेशनल कॉलेज, फुलवारीशरीफ एसआइटी ने मांगा काॅलेज का डिटेल्स पटना : न क्लास रूम, न छात्र, न शिक्षक और न ही जिला शिक्षा कार्यालय के पास कोई रिकाॅर्ड. बस खेत में बोर्ड लगाया और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से इंटर कॉलेज […]
ख्ुलासा. पटना जिला शिक्षा कार्यालय की लिस्ट में शामिल नहीं है डाॅ रजा इमाम इंटरनेशनल कॉलेज, फुलवारीशरीफ
एसआइटी ने मांगा काॅलेज का डिटेल्स
पटना : न क्लास रूम, न छात्र, न शिक्षक और न ही जिला शिक्षा कार्यालय के पास कोई रिकाॅर्ड. बस खेत में बोर्ड लगाया और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से इंटर कॉलेज की संबद्धता ले ली. जब जरूरत हुआ तो खेत में बोर्ड लगा कर इंटर काॅलेज के होने का सबूत दिया और दो दिन बाद बोर्ड को हटा दिया.
पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने फुलवारीशरीफ स्थित डाॅ रजा इमाम इंटरनेशनल कॉलेज काे इंटर कॉलेज की संबद्धता दी थी. लेकिन, यह कॉलेज न तो बिहार बोर्ड के रिकाॅर्ड में है और न ही पटना जिला शिक्षा कार्यालय में ही इस काॅलेज के बारे कोई जानकारी है. बिना जांच कॉलेज को 12 दिसंबर, 2015 की बैठक में लालकेश्वर प्रसाद ने संबद्धता दे दी. फुलवारीशरीफ के बाबू चक और महमदपुर गांव के बीच स्थित खेत में इस कॉलेज का बोर्ड लगाया जाता है.
कागज पर चल रहे इस कॉलेज का डिटेल्स एसआइटी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मांगी है. समिति द्वारा एसआइटी को डिटेल्स उपलब्ध करा दी गयी है. जांच में इस कॉलेज के पास कुछ भी नहीं होने की बात सामने आयी है. बोर्ड कर्मचारियों ने बताया कि पटना जिले के सात कॉलेजों को संबद्धता लालकेश्वर प्रसाद ने दी थी. सातों कॉलेजों की जांच चल रही है. डाॅ रजा इमाम
इंटरनेशनल कॉलेज
का डिटेल्स एसआइटी ने अपने पास लिया है.डाॅ रजा इमाम इंटरनेशनल कॉलेज के संबंध में बिहार बोर्ड के पास कोई रिकाॅर्ड नहीं है. इसके बावजूद इस कॉलेज को बिना जांचे ही संबद्धता दे दी गयी. इस कॉलेज की न तो जांच रिपोर्ट देखी गयी और न ही समिति ने एजेंसी से ही जांच करायी थी.
सभी रिपोर्ट निगेटिव
पटना जिले के जिस भी काॅलेज को मान्यता दी गयी थी, उन सभी की जांच हुई है. रिपोर्ट समिति को सौंप दी गयी है. वैसे मेरे पास उस समय जिस भी कॉलेज की जांच करने के लिए लिस्ट आयी थी सबकी निगेटिव रिपोर्ट मैंने दी थी. कोई भी कॉलेज मानक को पूरा नहीं कर रहा था.
एम दास, डीइओ, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement