13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

200 करोड़ से बनेंगे दो इएसआइसी अस्पताल

भागलपुर-मुजफ्फरपुर में खोलने का निर्णय रविशंकर उपाध्याय पटना : राज्य में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के दो नये अस्पताल खुलेंगे. मुजफ्फरपुर और भागलपुर में 200 करोड़ रुपये की लागत से सौ बेडों के अस्पताल बनाये जायेंगे. इएसआइसी मुख्यालय नई दिल्ली ने राज्य में कर्मचारियों की बढ़ती संख्या और राज्य के क्षेत्रफल को मद्देनजर रखते हुए […]

भागलपुर-मुजफ्फरपुर में खोलने का निर्णय
रविशंकर उपाध्याय
पटना : राज्य में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के दो नये अस्पताल खुलेंगे. मुजफ्फरपुर और भागलपुर में 200 करोड़ रुपये की लागत से सौ बेडों के अस्पताल बनाये जायेंगे. इएसआइसी मुख्यालय नई दिल्ली ने राज्य में कर्मचारियों की बढ़ती संख्या और राज्य के क्षेत्रफल को मद्देनजर रखते हुए यह फैसला किया है कि राज्य में दो और इएसआइसी अस्पताल की आवश्यकता है. मुख्यालय ने पहले क्षेत्रीय कार्यालय को यह प्रस्ताव भेजा, जिसे राज्य सरकार ने हरी झंडी दे दी है.
भागलपुर और मुजफ्फरपुर के डीएम ने अस्पताल के लिए जमीन की पहचान कर ली है. एक सप्ताह के अंदर डीएम अपना प्रस्ताव राज्य सरकार को सौंप देंगे जिसे राज्य सरकार इएसआइसी मुख्यालय को भेज देगी. इसके बाद केंद्र सरकार दोनों अस्पताल को बनाने की औपचारिकताएं शुरू करेगा.
केंद्र ही जमीन की कीमत भी देगी और अस्पताल का भवन भी बनायेगी. अस्पतालों में मैन पाॅवर का खर्चा भी केंद्र ही उठायेगा. दोनों अस्पताल के बन जाने से कम से कम रोजाना 500 मरीजों का इलाज हो सकेगा. इसके साथ ही उत्तर बिहार के कामगारों को इलाज कराने के लिए पटना आने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी.
अभी केवल पटना में ही है एकमात्र अस्पताल : अभी तक पटना के फुलवारीशरीफ में इएसआइसी का एकमात्र आदर्श अस्पताल है. वहीं विभिन्न जिलों में 19 डिस्पेंसरी हैं. राज्य में 20 लाख लोगों को इलाज की सुविधा मिलती है. इएसआइसी पर श्रमिकों और आश्रित परिवारों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का दारोमदार है.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम के इन दोनों नये अस्पतालों के निर्माण पर करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे. अस्पताल में आउटडोर, इंडोर के साथ इमरजेंसी की सुविधा मिलेगी. विभिन्न विभागों में विभागाध्यक्ष के साथ सहायक चिकित्सक भी मौजूद होंगे. दोनों अस्पतालों में अत्याधुनिक इलाज की सभी सुविधा मौजूद होगी.
एलोपैथ के साथ ही यहां आयुर्वेद पद्धति से भी इलाज होगा. उधर राज्य कर्मचारी बीमा निगम के क्षेत्रीय निदेशक अरविंद कुमार ने कहा कि भागलपुर और मुजफ्फरपुर में दो नये अस्पताल खुलेंगे. हमारे प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए राज्य सरकार ने डीएम को जमीन चयन करने का निर्देश दिया है. अब जमीन मिलने का इंतजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें