Advertisement
यात्री सुविधा व स्टेशन की स्वच्छता में नहीं हो कोताही
पूमरे जीएम ने पटना-झांझा रेलखंड का लिया जायजा पटना : पूर्व मध्य रेल के जीएम डीके गायन ने बुधवार को दानापुर रेल मंडल के डीआरएम आरके झा के साथ पटना-झाझा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया. जीएम का सैलून पटना-पूरी एक्स ट्रेन में जोड़ा गया. इस ट्रेन से जीएम ने बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, किउल और […]
पूमरे जीएम ने पटना-झांझा रेलखंड का लिया जायजा
पटना : पूर्व मध्य रेल के जीएम डीके गायन ने बुधवार को दानापुर रेल मंडल के डीआरएम आरके झा के साथ पटना-झाझा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया. जीएम का सैलून पटना-पूरी एक्स ट्रेन में जोड़ा गया.
इस ट्रेन से जीएम ने बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, किउल और झाझा स्टेशनों का जायजा भी लिया. इस दौरान जीएम ने डीआरएम को निर्देश दिया कि यात्री सुविधाओं के साथ-साथ स्टेशनों की स्वच्छता में कोताही नहीं होनी चाहिए. इस रेलखंड के सभी स्टेशनों पर हरियाली योजना के तहत पौधारोपण सुनिश्चित कराया जाये.
जीएम ने पटना-झाझा रेलखंड पर स्पीड की जांच करने के साथ-साथ मानव रहित व मानव सहित रेलवे फाटकों की जानकारी ली. साथ ही जीएम ने डीआरएम से इस रेलखंड की योजनाओं और स्टेशनों पर उपलब्ध कराये जानेवाली यात्री सुविधाओं से जुड़े योजनाओं की जानकारी ली. डीआरएम से कहा कि यात्री सुविधा से जुड़े योजनाएं शीघ्र पूरी करायें.
स्कैनर के लिए जगह
डीआरएम आरके झा ने पटना जंकशन पहुंच कर प्लेटफॉर्म नंबर एक का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही इंटीग्रेटेड सिक्युरिटी सिस्टम योजना के तहत लगने वाले स्कैनर और मेटल डिटेक्टर को लेकर जगह भी चिह्नित की गयी.
निरीक्षण के दौरान दानापुर रेल मंडल के वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) पवन कुमार, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त संतोष एन चंद्रन, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीबी गुप्ता, वरीय मंडल संकेत व दूरसंचार अभियंता एमके श्रीवास्तव और वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक विनीत कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement