Advertisement
संदिग्ध परिस्थिति में नवविवाहिता की मौत
मायकेवाले ने लगाया हत्या का आरोप मनेर : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या एक में मंगलवार की शाम को नवविवाहिता का शव मनेर पुलिस ने बरामद किया. वहीं, मृतका के मायकेवालों ने आरोप लगाया कि ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर साजिश रची है. वहीं, इस घटना को लेकर मोहल्ले में तरह– तरह की चर्चा […]
मायकेवाले ने लगाया हत्या का आरोप
मनेर : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या एक में मंगलवार की शाम को नवविवाहिता का शव मनेर पुलिस ने बरामद किया. वहीं, मृतका के मायकेवालों ने आरोप लगाया कि ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर साजिश रची है. वहीं, इस घटना को लेकर मोहल्ले में तरह– तरह की चर्चा चल रही है.
जानकारी के अनुसार भोजपुरी उदवंतनगर एरोड़ा निवासी देवलाेचन पंडित की 22 वर्षीया पुत्री पूजा कुमारी की शादी नगर पंचायत निवासी सुभाष पंडित के राजमिस्त्री 26 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के साथ 13 जुलाई काे हुई थी. हर रोज की तरह मंगलवार को भी घर के लोग मजदूरी करने के लिए बाहर गये हुए थे. वहीं, शाम को सभी ने घर पहुंचने पर देखा कि नवविवाहिता की माैत हाे गयी है. आनन-फानन में ससुरालवाले उसे प्राइवेट अस्पताल में ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस बात की सूचना मृतका के मायकेवाले को लगी. सूचना पर पहुंचे मायकेवालों ने इस बात कि जानकारी मनेर पुलिस को दी.
सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के सास ने पुलिस को बताया कि घर के सभी लोग मजदूरी करने के लिए घर के बाहर सुबह ही निकल गये थे और शाम को लौटे, तो पाया कि बहू की लाश पड़ी हुई है. इधर, मृतका के परिजनों का कहना है कि ससुरालवालों ने साजिश के तहत उसकी रॉड से मार कर हत्या कर दी है और अपनी जान बचाने के लिए सुबह ही यह लोग घर के बाहर चले गये. आसपास के लोगों के माध्यम से इस घटना की सूचना हमलोगों को मिली. इसकी जानकारी हमलाेगाें ने पुलिस को दी.
साथ ही मायकेवालों ने बताया कि दहेज के लिए उसे हमेशा प्रताड़ित किया जाता था. दहेज की खातिर ससुरालवालों ने मिल कर पूजा की हत्या कर दी. थानाध्यक्ष इकरामुल हक ने ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement