Advertisement
8.56 करोड़ का प्रिंटिंग घोटाला
खुलासा. लालकेश्वर, हरिहर और विकास की मिलीभगत से हुआ डबल टेंडर पटना : बोर्ड घोटाला के रहस्य अभी पूरी तरह से उजागर नहीं हुए हैं. अभी बहुत कुछ बाहर आना बाकी है. फिलहाल गुजरात की एक प्रिटिंग प्रेस की तरफ से एसआइटी को मिले एक आवेदन ने इस मामले में नया मोड़ ला दिया है. […]
खुलासा. लालकेश्वर, हरिहर और विकास की मिलीभगत से हुआ डबल टेंडर
पटना : बोर्ड घोटाला के रहस्य अभी पूरी तरह से उजागर नहीं हुए हैं. अभी बहुत कुछ बाहर आना बाकी है. फिलहाल गुजरात की एक प्रिटिंग प्रेस की तरफ से एसआइटी को मिले एक आवेदन ने इस मामले में नया मोड़ ला दिया है. इसमें 8.56 करोड़ रुपये का घोटाला प्रकाश में आया है.
बोर्ड ने मथुरा के अलावा गुजरात की प्रिटिंग कंपनी से भी चार लाख कॉपियां मंगायी थी. इसके लिए डबल टेंडर किया गया था. लेकिन, कॉपियों के लिए गुजरात को जिस वेबसाइट पर निविदा आमंत्रित की गयी वह फर्जी थी. बोर्ड के स्टोर कीपर विकास के बताये पते पर कॉपियां मंगायी गयी जिसे जीरो माइल के पास गोदाम में उतरा गया. लेकिन भुगतान कंपनी को नहीं हुआ. इस पूरे खेल में बोर्ड के पूर्व चेयरमैन लालकेश्वर प्रसाद, हरिहर नाथ झा और स्टोरकीपर विकास का नाम सामने आया है. कोतवाली पुलिस ने कंपनी के मालिक ब्रिजल कुमार भरत भाई शाह के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल बिहार बोर्ड ने काफी बारीकी से प्रिटिंग घोटाला किया है. उत्तर पुस्तिकाओं के लिए असली टेंडर मथुरा की प्रिटिंग कंपनी से लिया था. इसके अलावा राजकुमार के नाम से इ-मेल आइडी बनाकर गुजरात की बिंदिया इंटरप्राइजेज प्रिटिंग कंपनी को निविदा के लिए आमंत्रित किया गया. इसे स्टोरकीपर विकास हैडिंल कर रहा था. टेंडर के बाद विकास के बताये गये पते पर गुजरात की प्रिटिंग कंपनी ने चार लाख कॉपियां, 24 ट्रकों से मंगायी.
लेकिन जब पमेंट देने की बात आयी तो बोर्ड आनाकानी करने लगा. बाद में गुजरात की प्रिटिंग प्रेस को पता चला कि निविदा ही गलत ढंग से करायी गयी है. इधर, रिजल्ट घोटाला का राज उजागर होने के बाद कपंनी शांत होकर बैठ गयी थी. लेकिन जब मामला एक बार शांत होने लगा तो गुजरात से आयी कंपनी ने काेतवाली को नया आवेदन दिया है. पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एसएसपी मनु महाराज ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement