15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सा सुविधाओं के विकास में निजी क्षेत्र का सहयोग जरूरी

पारस हॉस्पिटल को एनएबीएच से मान्यता प्राप्त होने के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन पटना : कम खर्च पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए निजी क्षेत्र की पहल भी आवश्यक है. बिहार में पारस एचएमआरआइ हॉस्पिटल की स्थापना से गंभीर रोगों की बेहतर चिकित्सा राज्य में संभव हो सकी है. ये बातें सोमवार […]

पारस हॉस्पिटल को एनएबीएच से मान्यता प्राप्त होने के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन
पटना : कम खर्च पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए निजी क्षेत्र की पहल भी आवश्यक है. बिहार में पारस एचएमआरआइ हॉस्पिटल की स्थापना से गंभीर रोगों की बेहतर चिकित्सा राज्य में संभव हो सकी है.
ये बातें सोमवार को राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने स्थानीय पारस हॉस्पिटल को एनएबीएच से मान्यता प्राप्त होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि बिहार घनी आबादी वाला ऐसा राज्य है, जहां की मानव संपदा काफी प्रतिभावान है. बौद्धिक क्षमता अद्वितीय है व औद्योगिक विकास की भी असीमित संभावनाएं हैं. राज्य की मानव संपदा को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हों, इसके लिए जरूरी है कि हेल्थकेयर का पूरा ध्यान दिया जाए. सुपर स्पेसियलटी सेवाओं से जुड़े, और सुदृढ़ आधारभूत संरचनाओं से संपन्न चिकित्सा संस्थान विकसित किये जायें.
उन्होंने कहा कि राज्य की सरकारी चिकित्सा संस्थाओं के सदृढ़ीकरण के साथ-साथ, निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित करते हुए नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सकती हैं. उन्होंने कहा है कि शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में काफी बड़ी धनराशि राज्य के बाहर चली जा रही है.
राज्य में ही अगर पूंजी का यह प्रवाह सम्मिलित होता है, तो राज्य की अर्थव्यवस्था तो सुदृढ़ होगी. राज्य के नागरिकों को भी चिकित्सा और शिक्षा क्षेत्र में काफी लाभ मिलेगा. कार्यक्रम में डॉ एए हई, डॉ शैबाल गुप्ता आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर एनएबीएच के सीइओ डॉ केके कालरा, पटना एम्स के निदेशक डॉ जीके सिंह, आइजीआइएमएस के निदेशक डॉ एनआर विश्वास आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें