फतुहा : स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र में स्थित भारत पेट्रोलियम में कार्यरत गार्ड की मौत सोमवार को हो गयी. जानकारी के अनुसार सालीमपुर निवासी कुलदीप शर्मा का पुत्र प्रभाकर शर्मा भारत पेट्रोलियम में गार्ड का कार्य करता था. सोमवार को भी वह अपनी ड्यूटी पर था, इस बीच वह गिर गया, जिससे आनन-फानन में उसे राजकीय अस्पताल में भरती कराया गया.
जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे पटना भेज दिया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के पुत्र बिक्रम शर्मा ने अपने पिता की हत्या करने की आशंका व्यक्त किया है. वहीं थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा.
स्पष्ट होगी. इधर मामले की जानकारी होने पर बख्तियारपुर के विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लु मुखिया ने फतुहा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित भारत पेट्रोलियम पहुंच कर प्रबंधन से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और पुलिस से मामले की जांच की मांग करते हुए मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग प्रबंधन से की है.