Advertisement
नगर निगम बनायेगा आधुनिक कर्मशाला
हो रही जगह की तलाश कूड़ा गिराने के साथ डंप यार्ड के लिए उठाएं निगमायुक्त ने किया निरीक्षण, दिया निर्देश पटना सिटी : पटना नगर निगम सिटी अंचल कार्यालय में रविवार को निगमायुक्त अभिषेक कुमार सिंह निरीक्षण करने पहुंचे थे. कार्यालय निरीक्षण के दौरान साथ रहे मुख्य अभियंता को उन्होंने नक्शा बनाने का आदेश दिया. […]
हो रही जगह की तलाश
कूड़ा गिराने के साथ डंप यार्ड के लिए उठाएं
निगमायुक्त ने किया निरीक्षण, दिया निर्देश
पटना सिटी : पटना नगर निगम सिटी अंचल कार्यालय में रविवार को निगमायुक्त अभिषेक कुमार सिंह निरीक्षण करने पहुंचे थे. कार्यालय निरीक्षण के दौरान साथ रहे मुख्य अभियंता को उन्होंने नक्शा बनाने का आदेश दिया. निगमायुक्त ने कहा कि कर्मशाला निर्माण के लिए जगह तलाशी जा रही है. जहां आधुनिक सुविधाओं से लैस कर्मशाला का निर्माण होगा. सिटी अंचल की कार्यशाला को भी अपग्रेड किया जायेगा.
दरअसल निगम के पास बड़ी गाड़ी है, इसे यहां लाने में दिक्कत होगी, ऐसे पटना में जगह मिली, तो वहीं निर्माण कराया जायेगा, नहीं तो सिटी अंचल कार्यशाला को भी आधुनिक बना कार्य कराया जायेगा. पुरानी गाड़ियों की बिक्री करायी जायेगी. निगमायुक्त ने कहा कि चार जगहों पर मॉर्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो रहा है. इसमें खेतान मार्केट व आर्य कुमार रोड के साथ दो अन्य जगह हैं.
कार्यालय निरीक्षण के उपरांत निगमायुक्त कूड़ा डंप केंद्र अगमकुआं पहुंचे और वहां निरीक्षण कर कूड़ा गिराने को केंद्र बनाने और गिराये गये कूड़ा को उसी समय उठा डंप केंद्र बैरिया भेजने का निर्देश दिया. निरीक्षण में मुख्य अभियंता अशोक कुमार, सहायक स्वास्थ्य पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद सिंह, राजस्व पदाधिकारी विश्व मोहन प्रसाद, मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला, कार्यपालक अभियंता अविनाश कुमार आदि मौजूद थे. निगमायुक्त ने नियमित सफाई अभियान चलाने व जलजमाव न हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement