23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन लाख तक मुफ्त इलाज करा सकेंगे किसान

पटना: राज्य भर के एक करोड़ किसानों को सितंबर से सहकारी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री जीवन ज्योति बीमा नामक इस योजना में एक किसान परिवार के पांच सदस्यों का प्रति वर्ष तीन लाख रुपये तक इलाज कराया जा सकता है. मैक्स व मेदांता जैसे अस्पतालों में भी किसान गंभीर बीमारी का इलाज […]

पटना: राज्य भर के एक करोड़ किसानों को सितंबर से सहकारी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री जीवन ज्योति बीमा नामक इस योजना में एक किसान परिवार के पांच सदस्यों का प्रति वर्ष तीन लाख रुपये तक इलाज कराया जा सकता है. मैक्स व मेदांता जैसे अस्पतालों में भी किसान गंभीर बीमारी का इलाज करा सकेंगे. कर्नाटक मॉडल के आधार पर सहकारिता विभाग ने यह योजना बनायी है. विभाग ने इसे स्वीकृति के लिए प्राधिकृत समिति को भेज दिया है. इसके बाद कैबिनेट से स्वीकृति ली जायेगी.

योजना का प्रेजेंटेशन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के समक्ष किया गया है. योजना पर प्रति वर्ष सरकार को लगभग 240 करोड़ की राशि खर्च करनी होगी. लाभान्वित किसान परिवार को 60 रुपये प्रति वर्ष देना होगा. आधी राशि सरकार देगी. योजना में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो और सही परिवार को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिले इसके लिए विभिन्न स्तरों पर संचालन कमेटी होगी.

जिला स्तर पर संचालन समिति में डीएम, सहकारिता व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, किसान प्रतिनिधि व पंचायती राज प्रतिनिधि होंगे. इसी प्रकार राज्य व प्रखंड स्तर पर संचालन समिति होगी. यह समिति मॉनीटरिंग भी करेगी. स्वास्थ्य बीमा का लाभ लेने के लिए पैक्स सहित अन्य कृषि से जुड़े सहकारी संस्था के सदस्य होना जरूरी है. लाभान्वित किसान परिवार के अधिकतम पांच परिवारों का इलाज किया जा सकता है. सहकारिता विभाग के अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को बीमा संचालन की जिम्मेदारी दी जायेगी. बीमा करानेवाले किसान परिवार को कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें