19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा में शामिल उत्तरपुस्तिका ही हो गयी गायब

पटना : रिचा (रौल नंबर 20004, रौल कोड 33067) इंटर कॉमर्स की परीक्षा 2016 में शामिल हुई. परीक्षा भी दी, लेकिन रिजल्ट पेंडिंग में चला गया. हरे कृष्णा उच्च माध्यमिक विद्यालय, महुआ, वैशाली की छात्रा रिचा के सौ नंबर की अंगरेजी और अल्टरनेटिव अंगरेजी के अंक ही गायब है. रिजल्ट क्लियर करने के लिए बोर्ड […]

पटना : रिचा (रौल नंबर 20004, रौल कोड 33067) इंटर कॉमर्स की परीक्षा 2016 में शामिल हुई. परीक्षा भी दी, लेकिन रिजल्ट पेंडिंग में चला गया. हरे कृष्णा उच्च माध्यमिक विद्यालय, महुआ, वैशाली की छात्रा रिचा के सौ नंबर की अंगरेजी और अल्टरनेटिव अंगरेजी के अंक ही गायब है.
रिजल्ट क्लियर करने के लिए बोर्ड में आवेदन दिया. तो पता चला कि रिचा की मार्क्स फाइल समिति के पास आया ही नहीं और इससे रिजल्ट पेंडिंग हो गया. अब रिचा पिछले तीन महीनों से अपने रिजल्ट के लिए भटक रही है. यह हाल सिर्फ रिचा का ही नहीं है, बल्कि इस कॉलेज के छह छात्राओं के रिजल्ट का भी यही हाल है. वैशाली के इस कॉलेज के कॉमर्स के छह छात्रों को एक ही विषय का मार्क्स नहीं मिला है.
इन छह छात्राओं का रौल नंबर एक ही सीरीज में है. इन सभी की उत्तरपुस्तिका गायब है. इन छात्राओं के अंगरेजी और अल्टरनेटिव अंगरेजी के मार्क्स फाइल इंटर काउंसिल को प्राप्त ही नहीं हुआ. इस कारण रिजल्ट पेंडिंग हाे गया. वहीं, इन छात्राअों का दावा है कि वो परीक्षा में शामिल हुए. छात्रा स्नेहा (रौल नंबर 20006, रौल कोड 33067) के भाई स्वतंत्र ने बताया कि समिति के पास हमने उपस्थिति पंजी को भी जमा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें