24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई छोड़ने को विवश हैं एससी-एसटी छात्र : मोदी

पटना : विधान परिषद में विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि छात्रवृत्ति में भारी कटौती के कारण एससी-एसटी छात्र बीच में ही पढ़ाई छोड़ने को विवश हैं. विप की पहली पाली की कार्यवाही स्थगित होने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार इस वर्ग के छात्रों को पोस्ट […]

पटना : विधान परिषद में विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि छात्रवृत्ति में भारी कटौती के कारण एससी-एसटी छात्र बीच में ही पढ़ाई छोड़ने को विवश हैं. विप की पहली पाली की कार्यवाही स्थगित होने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार इस वर्ग के छात्रों को पोस्ट मैट्रिक पढ़ाई के लिए पूरी राशि देने का प्रावधान किया था. बीच में इसे घटाकर अधिकतम 15 हजार रुपये कर दिया गया. मोदी ने कहा कि जो छात्र 2014-15 में इंजीनियरिंग या अन्य तकनीकी संस्थानों में एक लाख या इससे अधिक राशि देकर नामांकन लिया.
उन्हें अब 15 हजार रुपये मिल रहा है. यही हाल पिछड़ा और अतिपिछड़ा छात्रों के साथ भी है. उन्हें भी पूर्व में 75 हजार रुपये तक छात्रवृत्ति देने का प्रावधान था, पर उन्हें भी अब अधिकतम 15 हजार रुपये मिलेगा. मोदी ने कहा कि राज्य में शराबबंदी के बाद सरकार वित्तीय संकट में चल रही है. इसके कारण ही हर वित्तीय मामलों में सरकार कटौती कर रही है. मोदी ने कहा कि आमतौर पर दलित गरीब होते हैं. वे बड़े संस्थानों में पढ़ाई के लिए इतनी बड़ी राशि का इंतजाम नहीं कर सकेंगे.
एक प्रश्न के जवाब में माेदी ने कहा कि 2015-16 में 1.11 लाख छात्रों ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन दिया. राज्य सरकार ने सिर्फ 20 हजार छात्रों को ही छात्रवृत्ति स्वीकृत की. दलित छात्रों की छात्रवृत्ति में गड़बड़ी की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जुलाई में नामांकन का समय पूरा हो जाता है तब सरकार छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की घोषणा करती है. इसके कारण बड़ी संख्या में छात्र नामांकन नहीं करा पाते हैं. 2014-15 में छात्रवृत्ति के लिए एक अक्तूबर को आवेदन लेने की घोषणा की.
शराबबंदी कानून से हर घर में होगा गृहयुद्ध : टाइगर
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर ने कहा है कि शराबबंदी के नाम पर बने कानून में इतनी खामियां है कि इससे घर-घर में गृहयुद्ध छिड़ेगा. पुलिसिया अत्याचार में वृद्धि होगी. अपराध नियंत्रण के लिए बनी सरकार की नीति जनता-जनार्दन के सामने है. कहां रुक रहा है अपराध.
अपराध नियंत्रण के नाम पर खाकी वर्दी वाले वसूली में रहते हैं. खाकी वर्दी का खौफ तो राज्य में पूरी तरह समाप्त हो गया है.
राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार के गाइड लाइन के आधार पर ही छात्रवृत्ति देने की घोषणा पर उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था 1944 से चल रही है. यूपीए के सरकार में भी यही व्यवस्था थी. अब वे केंद्र सरकार का बहाना बना रहे हैं. नये प्रावधान में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की बात सरकार कर रही है.
यह तो एक कर्ज है. कर्ज तो छात्रों को एक समय के बाद चुकाना होगा. छात्रवृत्ति को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से नहीं बदला जा सकता है.
दलितों की मुद्दे पर सड़क पर उतरेगी भाजपा मोदी ने कहा कि सरकार के छात्रवृत्ति मे कटौती और दलित छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में भाजपा शुक्रवार को सभी जिलों में प्रदर्शन करेगी और सरकार का पुतला दहन करेगी. मंगल पांडेय ने कहा कि गुरुवार को भी सरकार के विरोध में पटना में प्रदर्शन और पुतला दहन किया गया है. आने वाले समय में इस मुद्दे पर सरकार आंदोलन के लिए अगली रणनीति तय करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें