Advertisement
नौ दिनों के बाद भी नहीं बना जलापूर्ति पंप
पटना सिटी़ : चौकशिकारपुर नाला पर स्थित गाड़ीखाना जलापूर्ति पंप की बोरिंग नौ दिन बीत जाने के बाद भी जल पर्षद नहीं बनवा पाया है. इधर, पटना सिटी में कायम पेयजल संकट का समाधान तीन दिनों के अंदर नहीं होने पर विधायक नंदकिशोर यादव ने आंदोलन की बात कही है. विधायक ने जारी बयान में […]
पटना सिटी़ : चौकशिकारपुर नाला पर स्थित गाड़ीखाना जलापूर्ति पंप की बोरिंग नौ दिन बीत जाने के बाद भी जल पर्षद नहीं बनवा पाया है. इधर, पटना सिटी में कायम पेयजल संकट का समाधान तीन दिनों के अंदर नहीं होने पर विधायक नंदकिशोर यादव ने आंदोलन की बात कही है.
विधायक ने जारी बयान में कहा है कि चौकशिकारपुर, जीतू लाल लेन, जंगली प्रसाद लेन व रसूलपुर समेत अन्य मुहल्लों में हजारों की आबादी पानी के लिए तरस रही है. हरनाहा टोला में नयी बोरिंग के आस में लोगों के हलक सूखे हैं. संबंधित अधिकारियों को समस्या से अवगत कराये जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.
ऐसे में भाजपा जन भावनाओं के साथ मिल कर आंदोलन करेगी. बोरिंग में पंप टूट कर गिर जाने की स्थिति में नौ दिनों से बोरिंग बंद है.
इधर, वार्ड संख्या 59 के दीवान मुहल्ला खंगर गली में मिनी बोरिंग कराने का कार्य पार्षद मुमताज जहां ने आरंभ कराया है. पार्षद ने बताया कि मिनी बोरिंग होने से गली में काम पानी की समस्या दूर होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement