पटना : भाजपा विधानमंडल दल की सोमवार की शाम हुई बैठक में पूर्ण शराबबंदी के पक्ष में प्रतिबद्धता दोहराते हुए शराबबंदी की आड़ में सरकार के तालिबानी फरमान का विरोध जारी रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में भाजपा की सहयोगी हम, लोजपा और रालोसपा भी थी.
बैठक में इस बात पर गहरी नाराजगी जतायी गयी कि विधानसभाध्यक्ष ने सदन में नेता प्रतिपक्ष को बोलने नहीं दिया. बैठक में गतिविधियों की समीक्षा हुई. बैठक में तय हुआ कि सदन में बाढ़-सुखाड़ के अलावा राज्य में दलितों व महादलितों पर हो रहे उत्पीड़न सांप्रदायिक तनाव सहित राज्य में राष्ट्रविरोधी शक्तियों की सक्रियता सहित जनहित के मुद्दे को उठाया जायेगा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि भाजपा पूर्ण शराबबंदी के पक्ष में है लेकिन सरकार के उस तालिबानी फरमान का विरोध जारी रहेगा, जिससे आम जनता प्रताड़ित होगी. तय हुआ कि मंगलवार को विधान परिषद में शराबबंदी का तो समर्थन किया जायेगा लेकिन तालिबानी कानून का विरोध जारी रहेगा.
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी. विपक्ष के नेता प्रेम कुमार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव मौजूद थे.