मैट्रिक स्क्रूटनी में 500 परीक्षार्थियों के अंकों में आया अंतर
Advertisement
कॉपी में 15, स्क्रूटनी में आये 50 अंक अब कह रहे जल्दबाजी में हुई जांच
मैट्रिक स्क्रूटनी में 500 परीक्षार्थियों के अंकों में आया अंतर पटना : छात्र को उत्तर पुस्तिका में 15 अंक आये, जबकि मार्क्स फाइल में 50 अंक दिये गये थे. मार्क्स का यह उलट-फेर कोई एक छात्र के साथ नहीं, बल्कि लगभग 500 छात्रों के साथ हुआ है. मूल्यांकन की गड़बड़ी केवल इंटर में ही नहीं […]
पटना : छात्र को उत्तर पुस्तिका में 15 अंक आये, जबकि मार्क्स फाइल में 50 अंक दिये गये थे. मार्क्स का यह उलट-फेर कोई एक छात्र के साथ नहीं, बल्कि लगभग 500 छात्रों के साथ हुआ है.
मूल्यांकन की गड़बड़ी केवल इंटर में ही नहीं की गयी है, मैट्रिक के मूल्यांकन में भी बड़े स्तर पर शिक्षकों की यह गड़बड़ी सामने आ रही है. स्क्रूटनी में ऐसे कई मामले आये हैं, जिनमें उत्तर पुस्तिकाओं और मार्क्स फाइल के अंकों में अंतर है.
मैट्रिक स्क्रूटनी में शामिल शिक्षकों की बात करें, तो मैट्रिक के मूल्यांकन में काफी जल्दबाजी हुई. इसके अलावा शिक्षकों द्वारा लापरवाही भी सामने आ रही है. पूर्व अध्यक्ष ने तमाम शिक्षकों को जल्द-से-जल्द मूल्यांकन करने का आदेश दिया था. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक शिक्षक ने बताया कि एक दिन में 100 से 150 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करने को हमें कहा गया था. ऐसे में बस जैसे-तैसे हम अंक देते थे. उत्तर पढ़ते भी नहीं थे. स्क्रूटनी में कई ऐसी उत्तर पुस्तिकाएं भी सामने आयी हैं जिन पर अंक भी नहीं डाला गया था. उनकी जांच ही नहीं हुई थी. अंक जोड़ने की गड़बड़ी, तो कई उत्तर पुस्तिकाओं में पायी गयी.
फेल छात्र को अब फर्स्ट डिवीजन
शिक्षकों की गलती को छात्र भुगत
रहे हैं. जो छात्र मैट्रिक में फेल कर
गये थे, वहीं छात्र अब फर्स्ट डिवीजन से पास हो गये हैं. जिस विषय में छात्र को 17 अंक आया था, उसी छात्र की मार्क्स फाइल में 70 अंक दिये गये हैं. समिति की तत्परता से इस बार स्क्रूटनी का फायदा छात्रों को मिला है. जो
फेल कर गये थे, वे अब पास कर जायेंगे. समिति के अध्यक्ष आइएएस आनंद किशोर के पास यह मामला ले जाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement