पटना : पीएमसीएच की व्यवस्था का उस समय पोल खुल गया जब स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर इन चीफ डॉ आजाद हिंद प्रसाद ने निरीक्षण किया. डॉ हिंद ने इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने फटे बेड, फर्श पर हो रहे मरीजों का इलाज देख काफी नाराज हुए और इसके जिम्मेदार अधिकारी से बात की. वार्ड की क्या सच्चाई है इसके लिए उन्होंने भरती मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत किया.
मरीजों ने व्यवस्था की पोल डायरेक्टर के सामने की. मरीजों का कहना था कि उनको सीनियर डॉक्टर नहीं देखते अधिकांश मरीज जूनियर डॉक्टर के बल पर ही अपना इलाज करा रहे हैं. मरीजों के दिये बयान का उन्होंने नोट कर चले गये. नोट किये गये रिपोर्ट को वह स्वास्थ्य विभाग के सामने रखेंगे.