पटना : राज्य के 71 निजी स्कूलों को सीबीएसइ की मान्यता दिलाने के लिए उन स्कूलों का निरीक्षण किया जायेगा. इसके लिए हर प्रमंडल के स्कूलों की जांच के लिए शिक्षा विभाग ने कमेटी बना दी है. यह कमेटी संबंधित स्कूलों का निरीक्षण करेगी और देखेगी कि स्कूल निर्धारित मापदंडों को पूरा करते हैं या नहीं.
जो स्कूल निर्धारित मानकों पर खरा उतरेंगे उन्हें राज्य सरकार की ओर से एनओसी देने के लिए कमेटी शिक्षा विभाग को अपनी रिपोर्ट देगी. कमेटी पर शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने अपनी मुहर लगा दी है. पटना प्रमंडल में अधिक स्कूल होने की वजह से दो कमेटी बनायी गयी है, जो स्कूलों का निरीक्षण करेगी. पटना प्रमंडल के 28, मगध के आठ, मुंगेर के तीन, तिरहुत के 11, सारण के सात, दरभंगा के आठ, कोसी-पूर्णिया के एक-एक और भागलपुर प्रमंडल के चार स्कूल शामिल हैं, जिन्हें सीबीएसइ की मान्यता के लिए राज्य सरकार से एनओसी लेना है.