औरंगाबाद के कांग्रेस विधायक आनंद शंकर द्वारा बिजली विभाग के दो कनीय अभियंताओं (जेइ) मनोज कुमार व अमरेश कुमार की गार्ड रूम में बंद कर पिटाई करने का मामला सामने आया है. घटना बुधवार की सुबह करीब 10 बजे की है.
दोनों अभियंताओं ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना की लिखित शिकायत नगर थाने में की है. उन्होंने विधायक के साथ उनके बाॅडीगार्ड पर भी मारपीट करने का आरोप लगाया है. जेइ मनोज कुमार ने पुलिस को लिखित शिकायत की है कि मंगलवार की शाम सात बजे मोबाइल नंबर 7870403921 से उनके मोबाइल पर फोन आया, तो उधर से लवलेश नामक व्यक्ति ने कहा कि विधायक जी आवास पर बुला रहे हैं. उस वक्त वह ट्रांसफॉर्मर लगवा रहे थे.
इसके बाद रात में करीब नौ बजे फिर फोन आया कि विधायक जी आवास पर बुला रहे हैं. जेइ ने उन्हें बताया कि वह पावर ट्रांसफाॅर्मर लगवाने का काम कर रहे हैं. बुधवार की सुबह स्वयं विधायक आनंद शंकर ने फोन कर आवास पर आने के लिए कहा. वह करीब 10 बजे अपने विभाग के कनीय अभियंता अमरेश कुमार के साथ मोटरसाइकिल से विधायक के औरंगाबाद स्थित आवास पर पहुंचे, तो विधायक ने पहले अपशब्द कहा और फिर दोनों (जेइ) को पकड़ कर गार्ड रूम में बंद कर दिया.
इसके बाद विधायक ने अपने हाथों से दोनों को पीटा. विधायक के बॉडीगार्ड ने भी उन्हें मारा-पीटा. इस घटना से वे लोग भयभीत हैं. मनोज कुमार का कहना है कि इस माहौल में विभाग का काम करना मुश्किल है. उन्हें सुरक्षा दी जाये, अन्यथा किसी भी समय उनके साथ घटना की पुनरावृत्ति हो सकती है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष शुभेंद्र कुमार सुमन ने बताया कि विद्युत अभियंताओं की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
विधायक ने किया मारपीट से इनकार
विद्युत अभियंताओं के साथ मारपीट की घटना के संबंध में विधायक आनंद शंकर से पूछा गया, तो उनका कहना है कि उन्होंने मारपीट नहीं की है. फटकार जरूर लगायी है. वह भी इसलिए कि अभियंता ट्रांसफाॅर्मर के नाम पर पैसों की उगाही कर रहे थे. इससे आम लोग त्रस्त हैं.
आम जनता का फोन नहीं उठाते हैं. मंगलवार की शाम अभियंता काे बुलाया था, फिर रात में फोन किया, लेकिन नहीं आये. बुधवार की सुबह 10 बजे आये, तो पूछा कि ट्रांसफाॅर्मर लगाने के नाम पर पैसा क्यों वसूला जा रहा है.
हरिहरगंज फीडर 15 दिनों से बंद है और इस संबंध में बात करना चाहते हैं, तो आते नहीं. इसकी शिकायत विभाग के प्रधान सचिव से करने की बात कही. इससे डर कर अभियंताओं ने उन पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.